मुंबई [ TNN ] स्ट्रग्लिंग अभिनेत्री सैयम खन्ना उर्फ मोना खन्ना ने रविवार सुबह घर में ही पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खन्ना के यारी रोड फ्लैट में उनकी बहन रिया ने सबसे पहले उनका शव देखा। 28 वर्षीय सैयम ने फिल्म “द हॉन्टिड हाउस” में अभिनय किया है और वे अपनी फिल्म “द लास्ट हॉरर” की रिलीज का इंतजार कर रहीं थीं।
पुलिस के मुताबिक घटना से एक दिन पहले 30 अगस्त को सैयम ने अपनी बहन को बाजार सब्जी लेने भेजा था। रिया देहरादून में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन 22 जुलाई को वे मुंबई अपनी बहन के साथ रहने के लिए आई थीं और तब से यहीं थीं। दोनों के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
रिया के घर से जाने से पहले सैयम ने उसे गले से लगाया था और उससे कहा था कि वह उससे बहुत प्यार करती है। उसने रिया से कहा कि सब्जी लाकर वह खाना खा ले और सो जाए और उसे परेशान न करे क्योंकि वह सोने जा रही है। रिया बाजार से आई और देर रात तक टीवी देखती रही। इस बीच रिया ने सैयम के कमरे से फिल्म रॉकस्टार का गाना “तुम हो” की भी आवाज सुनी।
उसे लगा कि उसकी बहन सो गई है और उसका आईपॉड चालू रह गया है। वह आईपॉड बंद करने उसके कमरे में गई तो देखा कि सैयम ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली है। रिया ने तब पुलिस को बुलाया। पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री ने पीछे एक सुइसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है और यह भी कहा है कि उसकी मृत्यु के बाद किसी से सवाल न किए जाएं।
नोट में लिखा है कि वह आत्महत्या करना चाहती थीं और वे अपनी बहन से बहुत प्यार करती हैं। सैयम ने आईपैड से अपने जीमेल अकाउंट पर यह नोट ईमेल किया था। उधर सैयम की बहन का कहना है कि वह इतना बड़ा कदम कभी नहीं उठा सकती और उसे आत्महत्या करने पर उसके बॉयफ्रेंड ने ही मजबूर किया है।
रिया के मुताबिक सैयम का बॉयफ्रेंड जाने माने अभिनेता का बेटा है और उसे आए दिन प्रताडित करता था। वह उसे नजरअंदाज किया करता था जिस वजह से सैयम अपसेट रहती थी। रिया ने कहा,
“मेरी बहन अपने बॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती थी लेकिन वह उसे नजरअंदाज करता था। उसकी मौत से पहले शाम को वह उससे मिलने भी गई थी। जब वह वापिस आई तो काफी डिप्रेस्ड लग रही थी। उसे हमेशा अपने बॉयफ्रेंड की चिंता रहती थी, लेकिन वह उसे सीरियसली नहीं लेता था। मुझे लगता है कि इस मीटिंग के ही दौरान जरूर कुछ ऎसा हुआ है जिससे सैयम ने ऎसा कदम उठाया।”
सैयम के फोन से आखिरी फोन भी उसके बॉयफ्रेंड को ही किया गया है। हालांकि रिया इस मामले में पुलिस केस दर्ज नहीं करवाना चाहती। रिया ने कहा, “मैं अकेली रह गई हूं और अब मेरा कोई परिवार भी नहीं है। मैं सच जानती हूं लेकिन अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए लड़ नहीं सकती। अगर मैं उसके बॉयफ्रेंड का नाम लूंगी तो पुलिस मेरी बहन और मेरे ही खिलाफ सवाल उठाने शुरू कर देगी। इस सिस्टम से लड़न बहुत मुश्किल है और मैं यह अकेले नहीं कर सकती।”
उधर वर्सोवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर अरूंधति राणे ने कहा, “सैयम उदास थी क्योंकि उसे काम नहीं मिल रहा था। उसके आत्महत्या करने के पीछे यही कारण हो सकता है। अब तक हमने उसके आईपैड सीज कर लिया है जिसमें उसका सुइसाइड लैटर है और उन्य सामान भी सीज किया है। शुरूआती जांच में इसे एक्सिडेंटल डेथ ही माना गया है। जांच अभी जारी है।”