बदायूं : बदायूं के उझानी में कथित तांत्रिक ने भूत-प्रेत का साया बताकर एक युवती के चेहरे पर गर्म चिमटे से दो जगह दागा। मौके पर मौजूद परिजन उस वक्त तो शांत रहे। मगर शुक्रवार सुबह युवती के चेहरे की हालत देखी तो सन्न रह गए। उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवती के पिता की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक, उझानी के किलाखेड़ा में रहने वाले एक परिवार के लोगों का नगर में स्थित प्रतिष्ठित मंदिर में आना-जाना है। उस मंदिर का महंत खुद को तांत्रिक बताता है। उसने किलाखेड़ा में रहने वाले एक महिला से कहा कि तुम्हारी बेटी पर भूत-प्रेत का साया है। साथ ही उसने युवती को ठीक करने का भरोसा दिया। बृहस्पतिवार रात कथित तांत्रिक किला खेड़ा मोहल्ले में उस महिला के घर पहुंच गया, जिसकी बेटी पर भूत का साया बताया था।
परिजन के मुताबिक कथित तांत्रिक ने घर में मौजूद सभी सदस्यों को गले में धागा पहना दिया। परिजन का कहना है कि धागा पहनने से वह सब कथित तांत्रिक के मोहपाश में फंस गए। कथित तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर गर्म चिमटे से युवती के चेहरे को दागा। इससे युवती चिल्लाती रही, लेकिन मौके पर मौजूद होने के बावजूद परिजन ने विरोध नहीं किया।
कथित तांत्रिक ने सात दिन पहले भी युवती के घरवालों से कहा था कि अगर जल्दी कोई इंतजाम नहीं कराया तो बेटी से हाथ धो बैठोगे। वह अकाल मौत का शिकार हो जाएगी। बेटी की मौत होने की सुनकर घबराए परिजन ने पूजन सामग्री और पांच सौ रुपये कथित तांत्रिक को देकर उतारा कराया था।
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजिमपुर निवासी कथित तांत्रिक कौशलेंद्र मिश्रा पिछले दो सालों सरौरा मोहल्ले के एक मंदिर में महंत के रूप में सेवा करने लगा था। पिछले महीने एक कॉलोनी में स्थित मंदिर के महंत को हटाया गया तो वहां भी कौशलेंद्र ने सेवादार की भूमिका निभानी शुरू कर दी। चूंकि इस मंदिर में युवती और उसकी मां अक्सर पूजा करने आती थीं। इस पर कथित तांत्रिक ने युवती पर भूत-प्रेत का साया बताकर ठगी करने का षड़यंत्र रचा।
कथित तांत्रिक ने बृहस्पतिवार रात युवती को उसके परिवार की मौजूदगी में गर्म चिमटे से दागने के पीछे तांत्रिक की मंशा क्या रही, यह तो युवती के माता-पिता को भी मालूम नहीं है। मगर उनका कहना है कि वह पांच सौ रुपये से अधिक नहीं ठग पाया। बताते हैं कि युवती इंटर तक पढ़ाई कर चुकी है।
परिवार को कभी ऐसा भी नहीं लगा कि युवती पर भूत-प्रेत का साया है। फिर भी परिवार के लोग कथित तांत्रिक के जाल में फंसते चले गए। तांत्रिक के बारे में कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि उसने अपने गांव में एक महिला को इसी तरह जाल में फंसाकर ठगा था। पकड़े जाने के बाद तांत्रिक ने पुलिस को फिलहाल कुछ ज्यादा नहीं बताया है लेकिन पुलिस उसके गांव से भी जानकारी करवा रही है।