वायरलेस चार्जर का अभी पॉपुलर होना बाकी है लेकिन कनाडियन कंपनी एआर डिजाइन इसे एक कूल लुक देना चाहती है. यह कंपनी अपने वायरलेस चार्जर के लिए किकस्टार्टर कैंपेन चला रही है।
Read more: ये कंपनी दे रही है स्मार्टफोन की कीमत में लैपटॉप
इस चार्जर से फोन हवा में तैरते हुए चार्ज होगा. इस गैजेट का नाम ‘OvRcharge’ है. कंपनी का कहना है, ‘इंडक्शन चार्जिंग और मैगनेटिक लेविटेशन को मिलाने से OvRcharge बना है. एक वायरलेस चार्जर जो ना सिर्फ मोबाइल को हवा में रोकता है बल्कि इसे चार्ज और रोटेट भी करता है।
Read more: लांच से पहले iPhone 7 की कीमत हुईं वायरल !
OvRcharge लकड़ी का एक बॉक्स है, जिसके अंदर मैगनेटिक लेविटेशन और वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. सबसे रोमांचक बात यह है कि यह डिवाइस उन स्मार्टफोन्स में भी काम करेगा जिनमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मौजूद नहीं है।
Read more: Oppo स्मार्टफोन को बोल कर ले सेल्फी !
ग्राहकों को लेविटेशन मैगनेट के साथ वायरलेस चार्जिंग केस भी लेना होगा. कंपनी के मुताबिक, बैटरी फुल होने पर OvRcharge चार्ज करना बंद कर देता है. लेकिन आप जब तक मोबाइल हटाएंगे नहीं तब तक यह हवा में तैरता रहेगा।
Read more: 251 रुपए वाले स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू
स्मार्टफोन की ताजा उपडेट जानने लॉगऑन www.teznews.com