राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आक्रामक रुख को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर एक असंतोष है। इस मीडिया रिपोर्ट पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘देश और यूपी के अंदर राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जिस तरह का आक्रामक रुख अपना रहे हैं, मैं व्यक्तिगत तौर पर उसका समर्थन करता हूं।
नई दिल्ली: दिग्गज कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मांग उठाई है कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनें और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा संभालें। साथ ही दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के अंदर जंगलराज कायम है। शनिवार को ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी, चाहे युवा हों या फिर वृद्ध, सभी आपके साथ खड़े हैं और हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं, इसलिए राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व संभालें।
दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आक्रामक रुख को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर एक असंतोष है। इस मीडिया रिपोर्ट पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘देश और यूपी के अंदर राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जिस तरह का आक्रामक रुख अपना रहे हैं, मैं व्यक्तिगत तौर पर उसका समर्थन करता हूं। जो लोग मोदी के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी का समर्थन नहीं करना चाहते, वो पार्टी क्यों नहीं छोड़ देते। कांग्रेस पार्टी के अंदर ऐसा कोई नहीं है, जिसने राहुल गांधी का विरोध किया हो, ये केवल मीडिया की कल्पना है।’
दिग्विजय सिंह ने अपने अगले ट्वीट में कहा, ‘2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने राहुल गांधी एक मुख्य चुनौती के रूप में उभरे थे और इसलिए उन्हें कांग्रेस के अध्यक्ष या फिर लोकसभा में संसदीय दल के नेता के तौर पर पार्टी में जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। राहुल गांधी अपनी मर्जी से इस पूरे सीन से क्यों हट गए। हालांकि मैं इस बात को कहना चाहता हूं कि पार्टी संगठन में बूथ स्तर से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को फिर से जीवित करने की जरूरत है।’ गौरतल है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि राहुल और प्रियंका गांधी ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अजेय जोड़ी का सामना कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को यह गलतफहमी थी कि वो नेहरू-गांधी परिवार को ईडी, इनकम टैक्स या सीबीआई के जरिए डरा देंगे। इस परिवार ने बहादुरी के साथ अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है और बिना डरे कई साल जेलों में बिताए हैं।’