हाईस्कूल में बागपत की रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं, बाराबंकी के अभिमन्यू वर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने यूपी टॉप किया है।लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 83.31 और इंटरमीडिएट में 74.63 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए। बता दें कि इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 10वीं और 12वीं में छात्राओं ने पिछली बार की अपेक्षा 7.31 फीसदी ज्यादा पास हुई है।
बता दें कि हाईस्कूल में बागपत की रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं, बाराबंकी के अभिमन्यू वर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने यूपी टॉप किया है।