मैनपुरी- गांव नौनेर में तीन दिन पहले सजी एक महफिल में एक दरोगा ने वर्दी की मर्यादा ताक पर रख दी और महिला नृतकियों पर जमकर नोट उड़ाए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया।
निलंबित दरोगा थाना दन्नाहार में तैनात राधारमण यादव है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव नौनेर में एक महफिल का आयोजन हुआ था। इसमें बाहर से नृतकियों को बुलाया गया था। देर रात नाच और गाने की महफिल सजी। इसमें दरोगा राधारमण वर्दी में मौजूद थे। वायरल हुए वीडियो में दरोगा नृतकियों पर नोट उड़ाते हुए दिख रहा है।
इतना ही नहीं नोट उड़ाने के लिए वह अपने आसपास बैठे लोगों से भी रुपये मांगता दिख रहा है। वीडियो मिलने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच कराई और पुष्टि होने के बाद देर रात एसपी देव रंजन ने उसे निलंबित कर दिया। दो माह पहले भी दरोगा राधारमण यादव का नाम दन्नाहार थाना क्षेत्र में अवैध शराब से भरे ट्रक के पकड़े जाने के मामले में भी आया था। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते तब उस पर कार्रवाई नहीं हुई थी।
यूपी: दरोगा ने वर्दी की मर्यादा ताक पर रखी, वीडियो वायरल तो बर्खास्त
UP : constable shamfull attitude, dismissed then viral videos