बुलंदशहर- यूपी के बुलंदशहर के पुलिस लाइन में ट्रेनिंग के लिए आई महिला कांस्टेबलों की वर्दी का नाप पुरूष दर्जी की तरफ से करा दिया गया ! नाप लेते हुए तस्वीरें जैसे ही कैमरे में कैद हुई, तो हडकम्प मच गया !
दरअसल 15 मई से बुलन्दशहर पुलिस लाइन में महिला और पुरूष कांस्टेबलों की ट्रेनिंग चल रही है ! ट्रेनिंग के दौरान ही शनिवार को पुलिस लाइन में एक पुरूष दर्जी ने दजर्नो महिला कांस्टेबलों की नई वर्दी बनाने के लिए नाप लिया था !
नाप लेते हुए तस्वीरें जैसे ही कैमरे में कैद हुई, तो हडकम्प मच गया ! आनन फानन में दर्जी भी नौ दो ग्यारह हो गया ! हालांकि नियमानुसार सरकार की तरफ से भर्ती कांस्टेबलों को पहली वर्दी बनवाने के लिए नगद राशि दी जाती है और कांस्टेबल कहीं भी वर्दी बनवा सकते है !
अब सवाल यह है कि पुलिस लाइन के अन्दर महिला कांस्टेबलों की वर्दी का नाप लेने के लिए पुरूष दर्जी कैसे पहुंचा ? आखिर बुलन्दशहर पुलिस के आला अधिकारियों ने पुरूष दर्जी को महिला कांस्टेबलो का नाप लेने कैसे दिया ? क्यों नहीं महिला दर्जी की व्यवस्था की गई. अधिकारियों ने नारी अस्मितता का ध्यान क्यों नही रखा ?
महिला कांस्टेबलों की पुलिस में नई भर्ती है इसीलिए कोई भी मामले को लेकर बोलने को तैयार नहीं है !