Vodafone टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने 198 रुपए के पॉपुलर प्लान में बदलाव किया है। बदलाव के बाद इस प्लान के तहत यूजर्स को अब अधिक डाटा मिलेगा। हाल ही में जियो और एयरटेल ने भी अपने प्लान्स में अधिक डाटा देने के लिए बदलाव किए हैं। जानते हैं यूजर्स को बदलाव के बाद क्या फायदा हो रहा है
वोडाफोन 198 रु के प्लान की डिटेल्स: 198 रुपए का रिचार्ज कराने पर उपभोक्ताओं को अब 1.4GB डाटा प्रति दिन मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इससे पहले, पैक में 28 दिनों के लिए केवल 1GB 4G/3G/2G डाटा मिलता था। इसका मतलब, अब यूजर्स को 11.2GB अतिरिक्त डाटा समान कीमत में मिलेगा।
इसके अलावा, पैक में पहले की तरह अनलिमिटेड वॉयस कालिंग और 28 दिनों की वैलिडिटी का लाभ तो मिलेगा ही। हालांकि, इस पैक में अनलिमिटेड कालिंग सीमा के साथ आती है। इसमें 300 मिनट प्रति दिन और 1200 मिनट प्रति हफ्ते की सीमा तय की गई है।
इस बदलाव के बाद वोडाफोन के इस प्लान की टक्कर रिलायंस जियो और एयरटेल के क्रमश: 149 और 199 रुपए के प्लान से होगी।
जियो 149 प्लान बनाम एयरटेल 199 प्लान : जियो के 149 रुपए के प्लान में कुछ बदलाव हुए हैं। अपडेट हुए प्लान में अब यूजर्स 2GB डाटा खत्म होने के बाद भी 64kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी में फ्री वॉयस कालिंग का भी लाभ मिलेगा।
एयरटेल के 199 रुपए के प्लान लोकल और एसटीडी फ्री वॉयस कॉल्स के साथ 28 दिनों के लिए 1GB 4G/3G/2G डाटा दिया जा रहा है, लेकिन इसके साथ 300 मिनट प्रति दिन और 1200 मिनट प्रति हफ्ते की सीमा भी तय की गई है।
वोडाफोन अन्य प्लान्स में भी बदलाव
509 रुपए वाला प्लान: इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री लोकल और वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं, हर रोज 1 जीबी 3G/4G डाटा भी दिया जाएगा। यूजर्स को रोज 100 फ्री लोकल और नेशनल SMS के साथ ही पूरे देश में रोमिंग की सुविधा भी जाएगी। वोडाफोन ने वॉयस कॉल में रोज की अधिकतम 300 मिनट और हफ्ते के 1000 मिनट की सीमा तय की है। इस पैक की वैलिडिटी 91 दिन की है।
458 रुपए वाला प्लान: यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल (लोकल+एसटीडी) की सुविधा मिलेगी। साथ ही, रोज के 1 जीबी 3G/4G डाटा भी दिया जाएगा। कंपनी ने इसमें भी रोज के कॉल की समय सीमा तय की है जिसमें अधिकतम 250 मिनट और हफ्ते के 1000 मिनट मिलेंगे। यूजर्स को रोज 100 फ्री लोकल और नेशनल SMS भी दिए जाएंगे। इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन की है।