सोनू निगम के विवादित ट्वीट के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नवाजुद्दीन अलग-अलग प्लाकार्ड्स के जरिए यह बता रहे हैं कि वह किस धर्म के हैं. वीडियो में नवाजुद्दीन धार्मिक सहिष्णुता का संदेश देते नजर आ रहे हैं ।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक वीडियो के जरिए एक संदेश दिया है जो काफी वायरल हो रहा है। जहां देश में धर्म और देश भक्ति के नाम पर बहस छिड़ी हुई है इस बीच सिद्दीकी ने अपना डीएनए टेस्ट करवाया है और इसका रिजल्ट उन्होंने एक वीडियो के जरि शेयर किया है। इस वीडियो में सिद्दीकी एक तख्ती लिए खड़े हैं।
नवाज बिना कुछ बोले इस वीडियो के जरिए लोगों को धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं। इस वीडियो में नवाज ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने अपना DNA टेस्ट करवाया था जिसके रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं लेकिन वह 100 फीसदी कलाकार हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने यह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया। तकरीबन एक मिनट के वीडियो में नवाज ने प्लेकार्ड्स के जरिए लोगों को एक संदेश दिया है। इन प्लेकार्ड्स पर लिखा है, ‘मैंने अपना डीएनए टेस्ट कराया है।
उसमें निकला है कि मैं 16.6 फीसदी हिंदू, 16.6 फीसदी मुस्लिम, 16.6 फीसदी सिख, 16.6 फीसदी इसाई, 16.6 फीसदी बौद्ध हूं और 16.6 फीसदी विश्व के दूसरे धर्मों का अनुयायी हूं लेकिन मेरी आत्मा 100 फीसदी एक कलाकार की है।’
सोनू निगम के विवादित ट्वीट के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नवाजुद्दीन अलग-अलग प्लाकार्ड्स के जरिए यह बता रहे हैं कि वह किस धर्म के हैं. वीडियो में नवाजुद्दीन धार्मिक सहिष्णुता का संदेश देते नजर आ रहे हैं ।