नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद से पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। पार्टी नेताओं के मनाने पर भी राहुल गांधी मानने को तैयार नहीं है। राहुल गांधी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि पार्टी के नेता यहीं चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहे, लेकिन अगर वो पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब नहीं संभालना चाहते हैं और अपनी जिद पर अड़े हैं तो उन्हें जल्द से जल्द नया विकल्प चुनना चाहिए। एएनआई से बात करने के दौरान तरुण गोगोई ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष के लिए बिना देर किए नए विकल्प की तलाश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने साफ किया है कि पार्टी का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा, वरना हम चाहते हैं कि सोनिया गांधी एक बार फिर से पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाले। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी स्वस्थ नहीं है, लेकिन पार्टी के नेताओं की इच्छा है कि वो एक बार फिर अध्यक्ष पद की कमान संभालें।