नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद से ही अर्जुन के नाम को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है। इस बारे में टीम के कोच महेला जयवर्धने ने अपनी बात कही है।
कोच ने कहा, हमने पूरी तरह से उनके हुनर के आधार पर यह फैसला लिया। मेरा मतलब है कि सचिन का नाम होने की वजह से उनके उपर हमेशा ही यह बड़ा टैग लगा रहेगा। लेकिन अच्छी बात यह है कि वह एक गेंदबाज हैं ना कि बल्लेबाज। इसी वजह से मैं सोचता हूं कि सचिन को इस बात पर गर्व होता कि काश वह बेटे की तरह गेंदबाजी कर पाते।
अर्जुन ऑलराउंडर हैं जो तेज गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। हाल ही में एक घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने तीन विकेट चटकाने के साथ ही तूफानी अर्धशतक जमाया था। 31 गेंद पर 71 रन की पारी के दौरान अर्जुन ने एक ओवर में 5 छक्के भी लगाए थे।
मुझे लगता है कि यह वक्त अर्जुन के लिए सीखने का होगा। उन्होंने अभी मुंबई के लिए खेलना शुरू किया है और अब वह फ्रेंचाइजी टीम में हैं। वह धीरे धीरे सीखेंगे और बेहतर होंगे वह अभी युवा हैं। एक ऐसे युवा जो बहुत केंद्रित है। हमें उनको वक्त देना होगा और उम्मीद करता हूं कि उनपर ज्यादा दबाव नहीं डाला जाएगा। उनके उभरने दीजिए और अपने तरीके से काम करने दें। हमारी कोशिश उनको इसी चीज में मदद पहुंचाने की रहेगी।