लखनऊ- उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यू द्वारा अधिकतर काम अगले महीने मार्च में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। जबकि कुछ काम अगले वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल 2016 में पूरे होंगे। वहीँ पीडब्ल्यूडी शहर का ट्रैफिक सुधारने के लिए कन्वेंशन सेंटर के पास ज्योमेट्रिकल चौराहे का निर्माण करेगा।
इस चौराहे के निर्माण से यूनिवर्सिटी के ठीक सामने हनुमान सेतु मंदिर के ठीक सामने डिवाइडर को स्थाई तौर पर बंद किया जाएगा। इसकी जगह थोड़ा आगे मनकामेश्वर बांध रोड समाप्त होने वाले स्थान पर डिवाइडर की जगह छोटा चौराहा बनाया जाएगा।
इससे आमने सामने के दोनों बंधा रोड मिल जाएंगे। हजरतगंज में भी कई जगह डिवाइडर बंद होंगे। लोहिया पथ पर भी ऐसा ही होगा। ये जानकारी पीडब्ल्यूडी निर्माणखंड के अधिशासी अभियंता राजीव यादव ने डीएम राजशेखर को दी।
डीएम ने पीडब्ल्यूडी से शहर के यातायात सुधारने के बाबत क्या किया, इसका ब्यौरा मांगा था। अधिकतर कामों को पूरा करने की डेड लाइन भी डीएम ने तय करा दी है।