सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मजदूरों से कहा है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, जरूरत पड़ी तो हम और पैसे देंगे। हम आपके साथ खड़े हैं। हम जनप्रतिनिधियों से अपील करते हैं कि बाहर फंसे लोगों की सूची बनाकर सीएमओ और जिला कलेक्टर के पास दें। हमलोग सूची मिलते ही उनके खातों में पैसा ट्रांसफर करेंगे।
भोपाल : मंत्रिमंडल विस्तार नहीं करने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान विरोधियों के निशाने पर हैं। उन्होंने भी कोरोना को लेकर कांग्रेस पर हमला किया है।
साथ ही राज्य के बाहर फंसे मजदूरों को राहत देने की बात की है। शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर लोगों से अपील की है कि वे डरे नहीं हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पहले राज्य में टेस्टिंग की व्यवस्था नहीं थी, 23 मार्च से पहले कोई जांच भी नहीं हुई है। अब राज्य में कोरोना की जांच के लिए 9 लैब काम कर रहे हैं। हम जांच के लिए सैंपल्स दिल्ली भी भेज रहे हैं। इस वजह से मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
मध्यप्रदेश के बहुत सारे मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भी राहत देने की बात कही हैं।
उन्होंने कहा कि एमपी के बहुत सारे मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से वह वापस नहीं लौट पाएंगे। उनके रहने-खाने की व्यवस्था करने के लिए हम उन राज्यों के सीएम से बात की है। साथ ही मजदूरों के खाते में 1-1 हजार रुपये ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। वे जहां भी रहें, वहां से निकाल सकते हैं।
उन्होंने मजदूरों से कहा है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, जरूरत पड़ी तो हम और पैसे देंगे। हम आपके साथ खड़े हैं। हम जनप्रतिनिधियों से अपील करते हैं कि बाहर फंसे लोगों की सूची बनाकर सीएमओ और जिला कलेक्टर के पास दें। हमलोग सूची मिलते ही उनके खातों में पैसा ट्रांसफर करेंगे।
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के लोगों से अपील की है कि वो डरे नहीं। अगर कोई ये नहीं जानता है कि वो कोरोना पॉजिटिव है, तो वह अपने साथ-साथ दूसरे की जिंदगी को भी जोखिम में डाल रहा है। इसलिए हम बड़े पैमाने पर टेस्ट करवा रहे हैं।