शाओमी इंडिया ने दो साल पूरा होने के मौके पर कल से सेल और ऑफर शुरु कर रहा है। इस तीन दिन की सेल में कंपनी के प्रोडक्ट पर कई तरह के ऑफर्स दिए जाएंगे। इस सेल से पहले ही शाओमी ने अपने दो बेहतरीन स्मार्टफोन Mi 4 और Mi 5 की कीमत में कटौती का ऐलान किया है।
शाओमी इँडिया के हेड मनु जैन ने ट्विटर पर इस कटौकी की जानकारी दी. Mi 4 की कीमत में 4,000 रुपये की स्थाई तौर पर कटौकी की गई है, वहीं Mi 5 की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है. लेकिन Mi5 की कीमत इस सेल के दौरान महज तीन दिन के लिए कम की गई है।
Mi 4 की कीमत 14,999 रुपये थी इस कटौती के बाद ये स्मार्टफोन 10,999 रुपये में mi.com पर उपलब्ध होगा. वहीं Mi 5 की कीमत 24,999 रुपये थी जो कटौती के बाद 22,999 रुपये में इन तीन दिन की सेल के दौरान उपलब्ध होगा।
mi4 के डिस्पले की बात करें तो इसमें 5 इंच का फुल HD डिस्पले है. साथ ही Mi4 में 13 मैगापिक्सल रीयर कैमरा और 8 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 3080mAh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है Mi 4 की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप देती है. इसके साथ इसमें क्विक चार्जिंग का फीचर भी है जिससे एक घंटे में करीब 60% तक चार्ज हो सकता है।
इस स्मार्टफोन की एक और खासियत है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम. Mi 4 श्याओमी के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 6 को सपोर्ट करता है जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम किटकैट 4.4 पर आधारित है।
इतना ही नहीं रियर कैमरा चारों दिशाओं वाले OIS ( ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस होगा. ये फोन 4 अल्ट्रामेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से भी लैस होगा. दोनों ही कैमरे f/2.2 अपरचर से लैस होगा. ये फोन 4k वीडियो रिकॉर्ड करेगा।
इस फोन की बैटरी 3000mAh है आपको बता दें की mi4i की बैटरी 3120mAh थी। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें क्विक चार्जिंग, USB Type-C पोर्ट , वाई-फाई, 4G, ब्लूटूथ और NFC जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
स्नैपड्रैगन 820 क्वॉलकॉम 810 चिप की तुलना में स्नैपड्रैगन 820 में यूजर को 100 फीसदी डिवाइस परफॉमेंस महज 50 फीसदी की बैटरी खपत पर ही मिलेगा।