आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पिछले कुछ महीने में यूट्यूब ने 80 लाख वीडियोज को डिलीट कर यूट्यूबर को परेशानी में डाल दिया है। यूट्यूब ने रिपोर्ट में कहा है कि 80 लाख वीडियोज में से 76 प्रतिशत वीडियोज को एक व्यू आने से पहले रिमूव किया गया है।
डिलीट करने वालों में से हिंसक प्रदर्शन को बढ़ावा देने वाले वीडियोज इनमें ज्यादा शामिल थे। जिन पर ध्यान देते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है।
यूट्यूब ने 2018 की पहली तिमाही में एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि अब ऐसे वीडियो अपलोड नहीं किए जा सकेगें जिसमें अडल्ट कन्टेंट, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले, बाल शोषण और नफरत भरे भाषण से समाज में अशांति फैलाने का काम करने वाले मैसेज शामिल है।
गौरतलब है कि यूट्यूब पर कुल 9.3 मिलियन यानी 93 लाख वीडियोज हैं जो कहीं न कहीं यूट्यूब के नियमों का पालन नहीं करता हैं।
यूट्यूबर ने रिपोर्ट में बताया है कि हम लगातार वीडियोज की जांच कर रहे हैं और नियम का उल्लंघन करने वाले वीडियोज को एक व्यू आने से पहले ही रिमूव करने की कोशिश में हैं।
इस वर्ष के अंत तक हम अपने रिपोर्टिंग सिस्टम को और बेहतर बनाएंगे जिससे अक्रामक सामग्री वाले वीडियोज को और भी तेजी से रिमूव किया जा सकेगा।