नई दिल्ली : आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 609.83 अंक ऊपर 52154.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151.40 अंक की तेजी के साथ 15314.70 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार की शुरुआती आज बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार में सेंसेक्स 359.87 अंक की तेजी के साथ 51,904.17 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 107 अंक की तेजी के साथ 15,270.30 के स्तर पर खुला था।
आज के प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं डॉक्टर रेड्डी, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मीडिया, आईटी, मेटल और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर बंद हुए।
आज बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखी गई। आज सबसे तेजी एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक में नजर आई। इसके अलावा एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इंडसएंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, ओएनजीसी, भारती एयरटेल हरे निशान पर बंद हुआ। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, टाइटन, टेक महिन्द्रा, एशियन पेंट, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, एचसीएल टेक और डॉ. रेड्डीज के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को एफपीआई ने 37.33 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।