16.1 C
Indore
Thursday, December 5, 2024
Home Blog Page 3

गर्मियां लगाएंगी जेब में आग, इन कंपनियों के फ्रिज हो सकते हैं महंगे!

गर्मियां लगाएंगी जेब में आग, इन कंपनियों के फ्रिज हो सकते हैं महंगे!

अगर आप नया फ्रिज लेने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी सोच सकते हैं. इसकी वजह ये है कि आने वाली गर्मियों में इसकी ज्यादा कीमत आपकी जेब में महंगाई की आग को धधका सकती है. पढ़ें ये खबर…


अगर लेना चाहते हैं नया फ्रिज, तो जल्दी करें, हो सकता है आने वाली गर्मियों तक इनके दाम बढ़ जाएं. इसकी वजह रेफ्रिजरेटर्स की ‘स्टार रेटिंग’ के नियमों में होने वाला बदलाव है. जी हां, बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) ने एक जनवरी से स्टार रेटिंग के संशोधित नियम लागू कर दिए हैं.

नियमों में इन बदलाव के चलते आने रेफ्रिजरेटर की कीमतें 5 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. यानी 10,000 रुपये का फ्रिज आने वाले समय में 10,500 रुपये का हो सकता है.
क्या बदला है ‘स्टार रेटिंग’ में ?

बीईई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की एनर्जी एफिशिएंसी यानी बिजली खपत को देखते हुए स्टार रेटिंग देता है. 5-स्टार रेटिंग का मतलब सबसे कम खपत करने वाला डिवाइस होता है. अब बीईई ने इसकी लेबलिंग प्रक्रिया को पहले से सख्त बना दिया है.

वहीं फ्रॉस्ट फ्री मॉडल के रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर और रेफ्रिजरेटर प्रॉविजनिंग यूनिट्स के लिए अलग-अलग स्टार लेबलिंग अनिवार्य बना दी है. इसमें एनर्जी एफिशिएंसी के साथ-साथ स्टोरेज कैपेसिटी भी अलग दिखानी होगी. इससे कुछ कंपनियों के फ्रिज महंगा होना पक्का है.
इन कंपनियों के फ्रिज होंगे महंगे?

बीईई के इन नियमों में परिवर्तन के बाद गोदरेज एंप्लायंस, हायर और पैनासॉनिक जैसी होम एप्लायंसेस कंपनियों ने आने वाले दिनों में फ्रिज की कीमत 2 से 5 प्रतिशत तक बढ़ाने के संकेत दिए हैं.

पीटीआई की एक खबर के मुताबिक गोदरेज अप्लाइंसेस के बिजनेस हेड और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी का कहना है कि स्टार रेटिंग के नए नियमों के हिसाब से हमें फ्रिज यूनिट और उसके अंदर के फ्रीजर यूनिट की अलग-अलग लेबलिंग करनी होगी. ऐसे में एनर्जी एफिशिएंसी नियमों को लागू करने पर कंपनी की कुछ लागत बढ़ती ही है. इसलिए फ्रिज के दाम 2 से 3 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. यह अलग-अलग मॉडल तथा स्टार रेटिंग पर निर्भर करता है.
पता चलेगा आएगा कितना सामान

देश में अभी जो स्टार रेटिंग सिस्टम है, उसके हिसाब से रेफ्रिजरेट यूनिट की सिंगल रेटिंग होती है. इतना ही नहीं इसमें सामान भरे जाने की लीटर रेटिंग भी एक ही होती है, जिसे अब फ्रीजर और बाकी फ्रिज के पार्ट के तौर पर अलग-अलग दिखाना होगा.

कमल नंदी ने समझाया कि उदारहण के लिए, दरवाजे और शेल्फ के बीच में जो जगह होती है उसका उपयोग नहीं किया जा सकता इसलिए इसे नहीं गिना जाना चाहिए. इससे ग्राहक को रेफ्रिजरेटर खरीदते वक्त सही फैसला लेने में मदद मिलेगी क्योंकि उन्हें पता चल पाएगा कि सामान रखने के लिए वास्तव में उन्हें कितनी जगह मिलेगी.

हायर अप्लाइंसेस इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश एनएस ने कहा कि इन नए नियमों के बाद कुछ रेफ्रिजरेटर्स में कंप्रेसर फिर से लगाने या बदलने पड़ेंगे. इससे निश्चित तौर पर दाम 2 से 4 फीसदी बढ़ सकते हैं. इसका बोझ ग्राहकों पर आएगा. वहीं पैनासॉनिक मार्केटिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक फुमियासू फुजीमोरी ने कहा कि बीईई के संशोधित नियमों के प्रभाव में आने पर रेफ्रिजरेटर के दाम 5 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. कंपनी कॉस्ट बढ़ने का अधिकतर बोझ खुद लेने की कोशिश करेगी.

क्या होती है डिस्टोपियन मूवीज जिस तर्ज पर बनने जा रही है प्रभास की बड़ी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’

क्या होती है डिस्टोपियन मूवीज जिस तर्ज पर बनने जा रही है प्रभास की बड़ी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर साल 2023 में काफी खुलासे हो सकते हैं. इस मूवी के वैसे तो साल 2024 में रिलीज होने की संभावना है लेकिन इसे लेकर चर्चाएं साल 2022 से ही चल रही हैं. ये एक खास फिल्म होगी जो प्रभास की सालार और आदिपुरुष के बाद रिलीज होगी.

Prabhas Movie Project K: इस बात को लेकर आए दिन चर्चा चलती रहती है कि आखिर देश का भविष्य क्या होगा. किसी को भी भविष्य की कोई जानकारी नहीं. लेकिन दुनिया के हर एक कोने में बैठा इंसान भविष्य को लेकर फिक्रमंद रहता है और उसके दिमाग में ये खयाल चलते रहते हैं कि आखिर आने वाले समय में दुनिया में क्या बदलाव हो सकते हैं. क्या सब कुछ खत्म होगा? क्या एलियंस और रोबोट्स दुनिया पर कब्जा करेंगे? क्या प्रकृति का स्वरूप एकदम से बदल जाएगा? ऐसी ही कुछ दुर्लभ कल्पनाओं पर अगर लॉजिक के साथ कोई फिल्म देखने को मिले तो समझ लेना चाहिए कि ये एक डिस्टोपियन मूवी हो सकती है.

क्या होती हैं डिस्टोपियन मूवीज

डिस्टोपियन मूवीज का सीधा संदर्भ है ऐसी जगह पर फिल्में बनाना जहां इंसानियत की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएं. जहां पर रहना दुर्लभ हो, कल्पनाओं से परे हो, जहां बिना आत्मा के इंसान मशीन लगने लगे. जहां की सरकारों के गुनाह उसे पूरी तरह से बर्बादी की ओर ले जा रहे हों. सरल शब्दों में जो जगह रहने लायक ना रह जाए. ऐसे मुद्दों पर फिल्में धड़ल्ले से बनती आई हैं. वो भी आज से नहीं, बहुत पहले से.

ये हैं हॉलीवुड में बनी कुछ चर्चित डिस्टोपियन मूवीज

हॉलीवुड में हमेशा से अच्छे कंटेंट पर काम होता रहा है. कई सारी ऐसी फिल्में बनती आई हैं जो इंसान को पूरी तरह से हिलाकर रख देती हैं. हॉलीवुड में कई सारी डिस्टोपियन मूवीज बन चुकी हैं. इसमें एक्विलिब्रियम, द रनिंग मैन, स्ट्रेंज डेज, स्केप फ्रॉम न्यूयॉर्क, द ट्रॉमा शो, डार्क सिटी, डिस्ट्रिक्ट 9, एक्स मैन डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट, माइनॉरिटी रिपोर्ट और सिटी ऑफ लॉस्ट चिल्ड्रन जैसी मूवीज शामिल हैं.

इसके अलावा कुछ शानदार डिस्टोपियन मूवीज के नाम लें तो ब्लेड रनर, 1984, द लॉब्सटर, द ट्रायल, स्टाकर, चिल्ड्रन ऑफ मैन, अकीरा रोबोकॉप, द मैट्रिक्स और ब्राजील जैसी फिल्में हैं जिन्हें आप देख सकते हैं.

क्या बॉलीवुड में बनी हैं अबतक ऐसी मूवी?

वैसे तो इंडियन सिनेमा में इस तरह की कई सारी फिल्में नहीं बनी हैं लेकिन साउथ और बॉलीवुड को मिलाकर कुछ गिनीचुनी फिल्में हैं जिन्हें इस श्रेणी में रखा जा सकता है. संगीतम श्रीनिवासन रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म आदित्य 369 को इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. आनेवाली साउथ फिल्म अवतारण को भी इसमें शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शॉर्ट मूवी कॉर्बन भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इसके अलावा हिंदी में रिलीज फिल्म मात्रभूमी भी इस लिस्ट में शामिल है.

गांगुली की होगी वापसी, मिली 3 टीमों की जिम्मेदारी, इस फ्रेंचाइजी से जुड़ा नाम

गांगुली की होगी वापसी, मिली 3 टीमों की जिम्मेदारी, इस फ्रेंचाइजी से जुड़ा नाम

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पूर्व साथी सौरव गांगुली को वापस बुलाया है जो अगले सीजन में टीम के साथ मिलकर काम करेगा.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बीते कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं क्योंकि उसकी टीम के कप्तान ऋषभ पंत इस समय चोटिल हैं.पंत का बीते शुक्रवार कार एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद उनका लंबे समय से क्रिकेट से दूर होना तय है. उनके आईपीएल में खेलने पर संशय बना हुआ है. इस बीच दिल्ली ने अपनी टीम में भारत के एक पू्र्व कप्तान को जोड़ा है. दिल्ली ने आईपीएल-2023 के लिए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईपीएल से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वह दिल्ली कैपिटल्स के अलावा इस फ्रेंचाइजी से जुड़ी आईएलटी20 की टीम दुबई कैपिटल्स और साउथ अफ्रीका की टी20 लीग की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के क्रिकेट से जुड़े कार्यों को देखेंगे.
पहले भी रह चुके हैं हिस्सा

इस मामले की जानकारी रखने वाले आईपीएल के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, जी हां, सौरव इस साल से दिल्ली कैपिटल्स के साथ वापसी करेंगे. फ्रेंचाइजी और उनके बीच इसे लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है, इसके मालिकों के साथ उनकी अच्छी समझ है. अगर वह आईपीएल में काम करना चाहेंगे तो हमेशा दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही करेंगे.

गांगुली 2019 में इस फ्रेंचाइजी के साथ अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर थे. यह समझा जाता है कि फ्रेंचाइजी ने हालिया नीलामी में मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग और गांगुली दोनों के सुझाव का पालन किया.

बीसीसीआई से हुई थी छुट्टी

सौरव गांगुली अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे. उनके कार्यकाल के दौरान काफी विवाद भी रहे. विराट कोहली के साथ गांगुली और बोर्ड अधिकारियों के बीत मतभेद की खबरें कई बार सामने आई थीं. कोहली ने जब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी तो उन्होंने गांगुली के उस बयान को साफ तौर पर खारिज किया था जिसमें गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के कहा. गांगुली के रहते ही राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. लेकिन गांगुली को दोबारा बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं बनाया गया.

और भी कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर सकता था… आतंक को लेकर पाकिस्तान पर बेहद सख्त हुए जयशंकर

और भी कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर सकता था… आतंक को लेकर पाकिस्तान पर बेहद सख्त हुए जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि मैं सोचता हूं कि दुनिया को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि वह कितनी गंभीरता एवं कितनी मजबूती के साथ आतंकवादियों की चुनौती को लेती है.

सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देने में भूमिका के मद्देनजर पाकिस्तान को आतंक का केंद्र करार देने संबंधी अपनी टिप्पणी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह इससे भी कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर सकते थे. उन्होंने साथ ही कहा कि दुनिया को आतंकवाद को लेकर चिंतित होने की जरूरत है. पाकिस्तान को अक्सर आतंकवाद का केंद्र बताने वाले जयशंकर ने ऑस्ट्रिया के राष्ट्रीय प्रसारक ओआरएफ को साक्षात्कार के दौरान इसकी (आतंकवाद) निंदा नहीं करने को लेकर यूरोपीय देशों की आलोचना की जो दशकों से जारी है.

जयशंकर ने कहा कि आप एक राजनयिक हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि आप बातों को घुमा फिरा कर कहें. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र से अधिक कड़े शब्दों का उपयोग कर सकता था, इसलिए विश्वास करें कि जो कुछ हमारे साथ घट रहा है, उसको देखते हुए केंद्र अधिक राजनयिक शब्द है. विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के लिए आतंकवाद का केंद्र शब्द के उपयोग पर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही.
हर दिन आतंकी भेजता है पाकिस्तान: जयशंकर

उन्होंने पाकिस्तान के संदर्भ में कहा कि यह एक ऐसा देश है जिसने कुछ वर्ष पहले भारत की संसद पर हमला किया, जिसने मुंबई शहर पर हमला किया, जो होटलों और विदेशी पर्यटकों तक गया और जो प्रतिदिन सीमापार से आतंकवादियों को भेजता है. अगर दिन दहाड़े शहरों में आतंकी अड्डे चल रहे हों, भर्तियां एवं वित्त पोषण हो रहा हो…तब वास्तव में आप बताएं कि क्या पाकिस्तान की सरकार को इसकी जानकारी नहीं होगी कि क्या हो रहा है? खासतौर पर तब जब सैन्य स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा हो.

उन्होंने कहा कि इसलिए जब हम फैसले और सिद्धांतों की बात करते हैं, तो यूरोप इसकी कड़ी आलोचना क्यों नहीं करता, जो दशकों से चल रहा है.
‘आतंक पर चिंतित हो दुनिया’

यह पूछे जाने पर कि क्या दुनिया को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका से चिंतित होना चाहिए, इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि दुनिया को आतंकवाद के बारे में चिंतित होना चाहिए. मैं समझता हूं कि दुनिया को इस बात से चिंतित होना चाहिए कि आतंकवाद जारी है और अक्सर दुनिया कहीं और देख रही है. दुनिया अक्सर यह सोचती है कि यह उसकी समस्या नहीं है क्योंकि यह किसी दूसरे देश में घट रही है.

जयशंकर ने कहा कि मैं सोचता हूं कि दुनिया को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि वह कितनी गंभीरता एवं कितनी मजबूती के साथ आतंकवादियों की चुनौती को लेती है.

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को ऑस्ट्रिया के अपने समकक्ष अलेक्जेंडर शालेनबर्ग के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक स्थितियों पर खुली और सार्थक चर्चा की थी. दोनों पक्षों ने भारतीय छात्रों और पेशेवरों के लिए प्रवासन एवं यात्रा सुगमता सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए. दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में साइप्रस से यहां पहुंचे जयशंकर ने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन और चांसलर कार्ल नेहमर सहित इस देश के नेताओं के साथ उनकी व्यापक बातचीत हमारे संबंधों के साथ मौजूदा वैश्विक मुद्दों पर ऑस्ट्रिया के दृष्टिकोण को समझने में बहुत मूल्यवान है.
आतंक का केंद्र भारत के काफी करीब स्थित: जयशंकर

पाकिस्तान का संदर्भ देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि सीमा पार से होने वाले आतंकवाद को किसी एक क्षेत्र के अंदर सीमित नहीं किया सकता, खासतौर पर जब वह मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी तथा अंतरराष्ट्रीय अपराधों के अन्य स्वरूपों से गहराई से जुड़ा हुआ है. उन्होंने किसी देश का नाम लिए बिना कहा था चूंकि इसका केंद्र (आतंकवाद) भारत के काफी करीब स्थित है तो स्वाभाविक तौर पर हमारा अनुभव दूसरों के लिए उपयोगी हो सकता है.

दामाद जी ठीक हो जाएंगे आप…, ऋषभ पंत पर उर्वशी रौतेला की मां का आया बयान

दामाद जी ठीक हो जाएंगे आप…, ऋषभ पंत पर उर्वशी रौतेला की मां का आया बयान

उर्वशी रौतेला के बाद अब उनकी मां मीरा रौतेला ने भारतीय क्रिकेटर के लिए पोस्ट कर दुआ मांगी है. पोस्ट के बाद से एक्ट्रेस की मां सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं, लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ऋषभ पंत के भयानक रोड एक्सीडेंट के बाद से वो चर्चा में बने हुए हैं. फैंस और उनके करीबी लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. इस बीच उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. पंत को लेकर लोगों को उर्वशी को टारगेट करने का एक और बहाना मिल गया है. लेकिन, हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उर्वशी ही नहीं उनकी मां भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. एक्ट्रेस की मां ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक खास मैसेज भेजा है, जिसके बाद यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है.

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला की मां ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उनके लिए दुआ मांगी है. लेकिन उनके दुआ मांगने का स्टाइल लोगों को कुछ रास नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने पंत की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ की है और फॉलोअर्स से भी क्रिकेटर के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.
यहां देखें मीरा रौतेला का पोस्ट

मां ने की स्वस्थ होने की कामना

मीरा रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत की एक फोटो शेयर की है. साथ ही अपनी पोस्ट में कैप्शन देते हुए लिखा है कि “सोशल मीडिया की अफ़वाह एक तरफ़… और आप का स्वस्थ हो के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ़… सिद्धबलिबाबा आप पर विशेष कृपा करें… आप सभी लोग भी प्रार्थना करें…” मीरा रौतेला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेलपत्र का पौधा रोपा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेलपत्र का पौधा रोपा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नासिक प्रवास के दौरान बेलपत्र का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के अनुरूप प्रतिदिन पौध रोपते हैं। उनका पौधा-रोपण का यह उपक्रम निरंतर जारी है।

सोनमती ने लिखी आत्मनिर्भरता की नई कहानी

सोनमती ने लिखी आत्मनिर्भरता की नई कहानी

मशरूम की खेती कर कमाए 7 लाख रुपये

मशरूम की खेती कर कमाए 7 लाख रुपये

आकाश महिला स्व-सहायता समूह

हौसले और हुनर को निखरने के लिए अवसर की तलाश होती है। छत्तीसगढ़ की मेहनती महिलाओं को ऐसा ही अवसर गौठानों में बनाए गए मल्टीएक्टिविटी सेंटर दे रहे हैं। इससे वे आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रही हैं। इन्हीं में से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम बसन्तपुर के गौठान में संचालित सामुदायिक बाड़ी में काम करने वाली आकाश महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती सोनमती कुशवाहा भी हैं, जिन्होंने मशरूम उत्पादन कर पिछले 3 वर्षों में 7 लाख रुपये कमाए हैं। इससे उनमें न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि वह परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर पाने में सक्षम हो गई हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा हमेशा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की रही है। इसके लिए गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन के लिए प्रशिक्षण दे कर स्वावलंबन की राह बताई जा रही है।
इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में महिला समूहों को उद्यान विभाग द्वारा प्रशिक्षण, मार्गदर्शन देकर मशरूम उत्पादन हेतु निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभाग द्वारा मशरूम की खेती के लिए आवश्यक सामग्री जैसे- बीज, पॉलीथीन बैग्स, चाक पाउडर भी महिलाओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे बसन्तपुर गौठान के सामुदायिक बाड़ी में कार्यरत आकाश महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी अब मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन और कश्मीरी मिर्च का उत्पादन कर स्वावलंबी बन रही हैं।
आकाश महिला समूह की सदस्य श्रीमती सोनमती कुशवाहा बताती हैं कि पहले वे सामान्य खेती-बाड़ी करके जीवन यापन करती थीं। इससे उन्हें परिवार के पालन-पोषण, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत बसन्तपुर में गौठान खुला और बिहान के माध्यम से जुड़ने का मौका मिला। इसके बाद गौठान में उन्हें उद्यान विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन, कश्मीरी मिर्च की खेती, मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया।
समूह से लोन लेकर घर पर ही शुरू की मशरूम खेती
श्रीमती सोनमती कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने समूह से 60 हजार रुपये का लोन लेकर घर पर ही मशरूम की खेती की और शुरुआती दौर में ही 2 लाख रुपये की आमदनी हुई। इससे उनके हौसले को नई उड़ान मिली। इसके बाद उन्होंने मधुमक्खी पालन और कश्मीरी मिर्च की खेती का कार्य भी प्रारंभ किया और मधुमक्खी पालन से उन्होंने 60 किलोग्राम शहद का उत्पादन कर 70 हजार रूपए आर्थिक आमदनी प्राप्त की। श्रीमती कुशवाहा ने बताया कि मशरूम की खेती से प्रतिदिन 20 से 30 किलो मशरूम का उत्पादन हो रहा है, जिसे बेचकर विगत 3 वर्षों में 7 लाख रुपये की आय अर्जित की हैं तथा अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों के साथ किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों के साथ किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, कचनार और नीला गुलमोहर के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ नर्मदापुरम की सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षद श्रीमती आरती बैंस ने अपने पुत्र श्री रघुराज के जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। परिवार के सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह, श्री देवेंद्र सिंह और पुत्री सुश्री नंदनी बैंस साथ थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ टेलीविजन चैनल न्यूज़ 18 के असिस्टेंट प्रोड्यूसर श्री धनंजय कुमार गुप्ता ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। श्रीमती ज्योति गुप्ता, पुत्री अहाना और आरना और पुत्र श्री अंशुमन गुप्ता साथ थे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल से प्रदेश साहू संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री बघेल से प्रदेश साहू संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री टहल साहू के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को जिला गरियाबंद अंतर्गत राजिम महोत्सव स्थल, त्रिवेणी संगम-राजिम में 7 जनवरी को आयोजित राजिम जयंती समारोह और आमसभा एवं स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस आमंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर साहू समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सावित्रीबाई फुले की जयंती पर नमन किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सावित्रीबाई फुले की जयंती पर नमन किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महान समाज सुधारक श्रीमती सावित्रीबाई फुले की जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रीमती फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था। वे भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थी। श्रीमती सावित्रीबाई ने अपना जीवन मिशन की तरह जिया, जिसका उद्देश्य विधवा विवाह कराना, छुआछूत मिटाना, महिलाओं की मुक्ति और दलित महिलाओं को शिक्षित बनाना था।

श्रीमती फुले ने 3 जनवरी 1848 को पुणे में अपने पति के साथ मिल कर विभिन्न जातियों की 9 छात्राओं के साथ बालिका विद्यालय की स्थापना की। बालिका शिक्षा पर उस समय सामाजिक पाबंदी थी। श्रीमती फुले उस दौर में न सिर्फ स्वयं पढ़ी बल्कि उन्होंने दूसरी लड़कियों के पढ़ने की भी व्यवस्था की। वर्ष 1897 की 10 मार्च को प्लेग की बीमारी से उनका निधन हुआ।

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माँ कौशल्या मंदिर में  सुविधाएं बढ़ाने दिए निर्देश

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माँ कौशल्या मंदिर में  सुविधाएं बढ़ाने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

चंदखुरी में भक्तों की सुविधाएं और सौंदर्यीकरण का किया जाएगा विस्तार

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर में भक्तों की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि नव वर्ष में माता कौशल्या मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों का आना सुखद एवं उत्साहवर्धक है।
मुख्यमंत्री ने कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी में विशेष टीम भेजकर श्रद्धालुओं से वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। श्री बघेल ने श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए मंदिर के बाहर सड़क चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट, वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया  है। मंदिर परिसर में गर्मी के दिनों पत्थर गर्म होने से भक्तों के पैर जलते हैं, इसके लिए हीट रेजिस्टेंस पेंट कराया जाएगा। बारिश से बचने हेतु टीन शेड निर्माण की व्यवस्था भी की जाएगी। पेयजल हेतु मंदिर के अंदर और बाहर फिल्टर सहित वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए हैं। तालाब के बीचोंबीच समुद्र मंथन और शेषनाग पर लेटे विष्णु जी की आकर्षक प्रतिमाओं को और आकर्षक बनाया जाएगा। मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही भव्य उद्यान विकसित करने कहा गया है। मंदिर की बाउंड्री वॉल और ऊंची और आकर्षक बनाई जाएगी जिसमें प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भक्तों की सुविधा हेतु मंदिर परिसर के बाहर सर्व सुविधायुक्त शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं।

इस्लाम में हराम पर इस्लामिक देशों के लिए कितनी अहम है शराब, जिसके लिए नियम बदल डाले

इस्लाम में हराम पर इस्लामिक देशों के लिए कितनी अहम है शराब, जिसके लिए नियम बदल डाले

दुबई में शराब पर लगने वाले 30 फीसदी के अल्कोहल सेल्स टेक्स को खत्म कर दिया गया है. पिछले कुछ समय से दुबई में शराब को लेकर बने नियमों में ढील दी जा रही है. पहले रमजान में दिन में शराब की बिक्री और फिर महामारी में घरों में डिलीवरी करने की परमिशन दी.


दुबई में शराब पर लगने वाले 30 फीसदी टैक्‍स को हटा दिया गया है.
दुबई में खुलेआम शराब बिकेगी. दुबई सरकार ने शराब पर लगने वाले 30 फीसदी के अल्कोहल सेल्स टेक्स को खत्म कर दिया है. शराब कारोबारियों और इसके शौकीनों के लिए यह नए साल के तोहफे की तरह है. इस कदम का मकसद देश में पर्यटन को बढ़ावा देना है. टैक्स को खत्म करने का फैसला सत्तारूढ़ अल मख्तूम परिवार की तरफ से सरकारी फरमान आने के बाद लागू किया गया है. यह पहला मौका नहीं है जब दुबई में शराब को लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया गया है.
पिछले कुछ समय से दुबई में शराब को लेकर बने नियमों में ढील दी जा रही है. पहले रमजान में दिन में शराब की बिक्री की अनुमति दी. फिर महामारी के दौरान घरों में इसकी डिलीवरी के लिए परमिशन दी. अब कहा जा रहा है कि यह कदम पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उठाया गया है ताकि पर्यटन के मामले में पड़ोसी देशों को कॉम्पिटीशन दिया जा सके.
इस्लामिक देशों में कितनी परोसी जा रही शराब?

इस्लाम में अल्कोहल यानी शराब को हराम बताया गया है, लेकिन फिर भी इस्लामिक देशों की अर्थव्यवस्था में इससे होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा शामिल है. शराब से कमाई का एक बड़ा हिस्सा आने के कारण कई इस्लामिक देशों ने धीरे-धीरे इसमें ढील देनी शुरू कर दी है.

दुबई अपनी लग्जरी लाइफ के लिए फेमस है. यहां काफी संख्या में पब, नाइटलाउंज और बार हैं. जहां धड़ल्ले से शराब परोसी जाती है. सिर्फ दुबई ही नहीं, जॉर्डन जैसे देशों में खुलेआम रेस्तरां और बार में शराब परोसी जा रही है. वहीं, इजिप्ट की कई जगह कॉकटेल और वाइन के लिए खासी मशहूर हैं. ऐसा तब है जब वहां के लोग शराब को गलत मानते हैं. रिसर्च एजेंसी प्यू का सर्वे कहता है कि इजिप्ट में 79 फीसदी मुस्लिम लोग शराब को गलत मानते हैं.
सऊदी अरब सबसे कट्टर, यहां तो शराब से मौतें भी हुईं

इस्लामिक देशों में शराब को लेकर सबसे ज्यादा कट्टर सऊदी अरब को माना जाता है. यहां शराब पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद यहां शराब परोसने के मामले आते रहते हैं. इतना ही नहीं, 2022 में शराब के कारण यहां 19 लोगों की मौत हुई. कई लोगों की हालत इतनी बिगड़ी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. वहीं, ईरान में जहरीली शराब के मामले सामने आ चुके हैं. मेथेनॉल पॉइजनिंग से कई लोगों की मौत हुई.
इस्लामिक देश में गैर-मुस्लिम के लिए नियम

दुबई में किसी गैर-मुस्लिम के लिए शराब पीने की उम्र 21 साल तय की गई. इससे कम उम्र के युवाओं को शराब पीने की अनुमति नहीं है. 21 साल इससे अधिक उम्र के लोग शराब पी सकते हैं, स्टोर कर सकते हैं और लाइसेंस हासिल कर सकते हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में लाइसेंस जारी करने का काम पुलिस करती है.

दुबई में शराब को डिस्ट्रीब्यूट दो कंपनियां मैरिटाइम एंड मर्केंटाइल इंटरनेशनल (MMI) और अफ्रीकन एंड ईस्टर्न करती है. इन कंपनियों का कहना है टैक्स में कटौती का सीधा असर कंज्यूमर पर पड़ेगा. MMI के प्रवक्ता टायरोन रेड कहते हैं, हमने दुबई में 100 साल पहले काम करना शुरू किया था. दुबई की सोच हमेशा से ही सबके लिए बराबर रही है. हाल में देश ने शराब को लेकर नियमों में बदलाव किया है.

दुबई की तरफ से शराब के शौकीनों को दी गई राहत कितने समय के लिए रहेगी, आधिकारिकतौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह एक तरह का ट्रायल है, जिसे एक साल के लिए लागू किया गया है.

विस्तारकों के जरिए हारी हुई सीटों को फतह करने की तैयारी में भाजपा, नड्डा ने दिया जीत का मंत्र

विस्तारकों के जरिए हारी हुई सीटों को फतह करने की तैयारी में भाजपा, नड्डा ने दिया जीत का मंत्र
बीजेपी ने तेलंगाना के सभी 119 विधानसभा सीटों पर विस्तार को की नियुक्ति कर दी है और आने वाले दिनों में अन्य राज्यों के विधानसभा सीटों पर भी इनकी नियुक्ति की जाएगी.


विस्तारकों को बहाल करने की योजना बीजेपी बना रही है.

बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में ” विस्तारक ” को प्रभावी बना करके चुनावी समर जीतने की तैयारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी अगले कुछ दिनों में इस साल होने वाले सभी विधानसभा चुनावों में कमजोर सीटों पर या फिर ऐसी सीटें जहां पर बीजेपी को कड़ी चुनौती मिल सकती है विस्तारक की बड़ी फौज तैनात करने जा रही है. लोकसभा और वर्ष 2023 में होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए करीब 3 से 4 हजार विस्तारकों को बहाल करने की योजना बीजेपी बना रही है.

बीजेपी ने सबसे पहले अपने देश भर के 160 कमजोर लोकसभा सीटों पर विस्तारको की नियुक्ति की और उन्हें पार्टी को वहां मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है. विस्तारकों के कामकाज से प्रभावित होकर के बीजेपी अब आगामी राज्यों के विधानसभा चुनावों में ऐसे विधानसभा सीट जहां पर बीजेपी कमजोर है या फिर कड़ी चुनौती मिल सकती है वहां पर विस्तार को की नियुक्ति करने जा रही है. गौरतलब है कि बीजेपी ने तेलंगाना के सभी 119 विधानसभा सीटों पर विस्तार को की नियुक्ति कर दी है और आने वाले दिनों में अन्य राज्यों के विधानसभा सीटों पर भी इनकी नियुक्ति की जाएगी.

हाल ही में जीत की दृष्टि से कमजोर 160 लोकसभा सीटों के के लिए बहाल 100 विस्तारकों का स्पेशल ट्रेनिंग पटना में 21 और 22 दिसंबर को आयोजित किया गया था जबकि दक्षिण भारत के 60 विस्तारकों को विशेष ट्रेनिंग 28 और 29 दिसंबर पार्टी के प्रमुख नेताओं ने दी थी, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एड्रेस किया था.
विस्तारक ऐसे करेंगे काम

ज्यादातर विस्तारकों को अपने गृह राज्य में ही नियुक्त किया जा रहा है बस इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि जिस लोकसभा या विधानसभा में उनकी तैनाती हो रही है वो उसी लोकसभा/विधानसभा के रहने वाले ना हों. ये विस्तारक पूर्ण कालिक होंगे और लोकसभा चुनाव तक यानी अगले 15 महीने तक लगातार काम करेंगे. विस्तारको का काम पार्टी और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना होगा. इसके लिए वे बूथ स्तर के साथ-साथ शक्ति केंद्रों पर भी विभिन्न कामकाज और पार्टी की गतिविधियों को आयोजित करेंगे.
नए लोगों को पार्टी में जोड़ने की होगी जिम्मेदारी

अपने अपने दिए गए क्षेत्रों में पार्टी से नए नए लोगों को जोड़ना, वहां के बुद्धिजीवी वर्ग को जोड़ना, लोकल लेवल पर पार्टी नेताओं के किसी भी विवाद को निपटारा करना, लोकल सोशल मीडिया इनफ्लूअंसर और लोकल मीडिया के साथ संवाद बनाए रखना, पार्टी का डिजिटल फुट प्रिंट बढ़ाना जैसे प्रमुख काम इनको रोज रोज देखना है. इसके साथ ही दिए गए इलाके के लिए पार्टी के बेहतरीन उम्मीदवार का सुझाव भी ये विस्तारक देंगे.

जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर करना होगा काम

विस्तारक जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर के कामकाज करेंगे और उनकी रिपोर्टिंग पार्टी के राज्य स्तर के संगठन को होगी. जरूरत पड़ने पर केंद्रीय संगठन विस्तारको के साथ सीधे संवाद स्थापित करके रिपोर्ट ले सकता है या फिर उन्हें पार्टी कार्यों के लिए दिशा निर्देश दे सकता है. ये विस्तारक अपने क्षेत्र के क्लस्टर इंचार्ज (जो केंद्र सरकार के मंत्री बनाए गए हैं) को भी नियमित और रोजमर्रा की रिपोर्ट देते रहेंगे।इन विस्तारको को चुनावी राज्यों में नियुक्त किया जाएगा और उनका कामकाज मुख्यतः चुनाव तक ही सीमित होगा.

‘गांधी और गोडसे में विचारों का युद्ध’- राजकुमार संतोषी की फिल्म का टीज़र रिलीज़

‘गांधी और गोडसे में विचारों का युद्ध’- राजकुमार संतोषी की फिल्म का टीज़र रिलीज़
Gandhi Godse Ek Yudh: फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इसमें महात्मा गांधी के रोल में दीपक अंतानी और गोडसे के रोल में चिनमय मंदेलकर नज़र आ रहे हैं.

Gandhi Godse Ek Yudh Movie Teaser: मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ का टीजर रिलीज़ हो गया है. टीज़र में महात्मा गांधी और उनका कत्ल करने वाले नाथुराम गोडसे को आमने सामने दिखाया गया है. राजकुमार संतोषी इस फिल्म के साथ करीब नौ साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने म्यूज़िक दिया है.
टीज़र में महात्मा गांधी और गोडसे के बीच विचारों के युद्ध की बात कही गई है. टीज़र की शुरुआत में बैक्ग्राउंड से आवाज़ आती है. कहा जाता है, “गांधी और गोडसे पर लगाए गए हैं कई आरोप. गांधी की हत्या कर दी गई और गोडसे की आवाज़ को दबा दिया गया. समय ने उन्हें अपनी बात को कहने का मौका नहीं दिया. ये फिल्म दे रही है. आमने सामने हैं गांधी और गोडसे और उनके बीच होता है विचारों का युद्ध.”
आमने सामने गांधी गोडसे
टीज़र में महात्मा गांधी की हत्या से लेकर गोडसे की गिरफ्तारी और उसके जेल में रहने के वक्त को दिखाया गया है. इसमें खून से लथपथ लोग. चलती गोलियां और दंगे की भयावहता दिखाई गई है. टीज़र में महात्मा गांधी कहते हैं, “अगर इस संसार को बचाना है, मानवता को बचाना है तो हिंसा को, हर तरह की हिंसा को छोड़ना होगा.”

गांधी जी के इन वाक्यों के बाद गोडसे कहता है, “आपके पास एक बहुत खतरनाक हथियार है, आमरण अनशन, जिसका बार बार इस्तेमाल करके आप लोगों से अपनी बात मनवाते हैं. ये भी एक प्रकार की हिंसा है, मानसिक हिंसा.” बता दें कि इस फिल्म का लेखन असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी ने किया है.
शाहरुख खान के पठान से होगी टक्कर

फिल्म में महात्मा गांधी के रोल में दीपक अंतानी और गोडसे के रोल में चिनमय मंदेलकर नज़र आ रहे हैं. इसमें आरिफ ज़कारिया और पवन चोपड़ा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है. खास बात ये है कि ये फिल्म 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इससे एक दिन पहले शाहरुख खान का पठान बड़े परदे पर आएगी. ऐसे में दोनों फिल्मों में टक्कर कैसी होगी, ये देखना दिलचस्प होगा.

अपने ही स्टेडियम में खेलेगा भारतीय खिलाड़ी, अबतक टीम इंडिया ने नहीं दिया है मौका

अपने ही स्टेडियम में खेलेगा भारतीय खिलाड़ी, अबतक टीम इंडिया ने नहीं दिया है मौका

बंगाल के रणजी कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन देहरादून में अपने ही नाम के स्टेडियम में खेलने उतरेंगे. पिता ने 2006 में बनवाया था स्टेडियम, मंगलवार से उत्तराखंड-बंगाल का रणजी मैच.

भारतीय क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन भले ही अबतक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं लेकिन मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में वो एक बहुत ही खास लम्हे को अनुभव करने वाले हैं. रणजी ट्रॉफी में बंगाल की कप्तानी कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन देहरादून में उत्तराखंड के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे. दिलचस्प बात ये है कि जिस मैदान पर ये मुकाबला होगा वो उनके ही नाम पर है. मैच देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में होगा जो कि उनके पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने साल 2006 में बनवाया था.

अभिमन्यु के पिता ने साल 2005 में देहरादून में एक बड़ी जमीन खरीदी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपनी जेब से काफी पैसा खर्च किया. अब उनका बेटा अपने ही मैदान पर रणजी ट्रॉफी खेलता नजर आएगा. अभिमन्यु ईश्वरन ने इस लम्हे को बेहद ही खास बताया.
डेब्यू से पहले ही अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर स्टेडियम

ईश्वरन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘ मेरे लिए एक ऐसे मैदान पर रणजी मैच खेलना गर्व का क्षण है जहां मैंने एक युवा खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट का ककहरा सीखा है. ये स्टेडियम मेरे पिता के जज्बे और कड़ी मेहनत का नतीजा है. घर आकर हमेशा अच्छा एहसास होता है लेकिन एक बार जब आप मैदान पर होते हो तो ध्यान बंगाल के लिए मैच जीतने पर होता है.’ संन्यास के बाद दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर स्टेडियम का नामकरण कोई नई बात नहीं है लेकिन ऐसे ज्यादा उदाहरण नहीं हैं जहां नेशनल टीम में डेब्यू से पहले ही किसी सक्रिय फर्स्ट क्लास क्रिकेटर के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम हो.
अभिमन्यु को देश के लिए 100 टेस्ट खेलते देखना चाहते हैं पिता

विव रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, एलेन बॉर्डर जैसे दिग्गजों के नाम पर स्टेडियम बने हुए हैं लेकिन करियर खत्म होने के बाद इन खिलाड़ियों के नाम पर ये स्टेडियम बने. ईश्वरन के नाम तो इंटरनेशनल करियर शुरू होने से पहले ही स्टेडियम है. बता दें इस स्टेडियम में बहुत सारे घरेलू मैच आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले कभी भी स्टेडियम के मालिक ने खुद फर्स्ट क्लास का कोई मैच नहीं खेला है.

आरपी ईश्वरन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हां, मुझे नहीं लगता कि ऐसे कई उदाहरण हैं, लेकिन मेरे लिए यह कोई उपलब्धि नहीं है. हां, यह अच्छा लगता है लेकिन असली उपलब्धि तब होगी जब मेरा बेटा भारत के लिए 100 टेस्ट खेल सके. मैंने यह स्टेडियम सिर्फ अपने बेटे के लिए नहीं बल्कि खेल के प्रति अपने जुनून के लिए बनाया है.’पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट आरपी ईश्वरन ने 1988 में भी अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की थी जबकि उनके बेटे का जन्म 1995 में हुआ था. उन्होंने कहा, ‘मैंने 2006 में इसे बनवाना शुरू किया था और मैं अभी भी इसे लगातार अपग्रेड करने के लिए अपनी जेब से खर्च कर रहा हूं. इससे मुझे कोई आर्थिक फायदा नहीं है लेकिन यह खेल के प्रति मेरे जूनून के लिए है.’

पाकिस्तानी गेंदबाज ने शुरू किया रिहैब, PCB रखेगा कड़ी निगरानी, जल्द करेगा वापसी

पाकिस्तानी गेंदबाज ने शुरू किया रिहैब, PCB रखेगा कड़ी निगरानी, जल्द करेगा वापसी
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी इस समय चोटिल हैं और इसी कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी लंबे समय से चोट के कारण परेशान हैं. इसी कारण वह अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे. चोट के चलते ही वह इस समय पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं. लेकिन अब अफरीदी मैदान पर वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने सोमवार से अपने घुटनों की चोट का रिहैब शुरू कर दिया है. अफरीदी को ये चोट पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में लगी थी.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल में अफरीदी हैरी ब्रूक का कोच लपकने में अपने घुटने को चोटिल करा बैठे थे.अफरीदी ने हालांकि वापसी की थी और मैच का 16वां ओवर फेंका था. लेकिन पहली ही गेंद पर दर्द के कारण वह दोबारा वापस लौट गए थे. अफरीदी के साथ पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज हारिस राउफ भी चोटिल हैं और पीसीबी ने उनको भी बुलाया है.
अफरीदी करेंगे रिहैब

अफरीदी की चोट गंभीर नहीं है लेकिन वब जब गेंदबाजी करते हैं तो घुटने को मोड़ने में उन्हें तकलीफ होती थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा, “बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी कराची में आज से नेशनल टीम के मेडिकल स्टाफ के मार्गदर्शन रिहैब शुरू कर दिया है. शाहिन को देखभाल की सख्त जरूरत है. इस कदम से मेडिकल स्टाफ को उनकी प्रगति पर नजर रखने में मदद मिलेगी और उनकी वापसी का रास्ता आसान हो सकेगा.”
राउफ को होगी जांच

वहीं हारिस राउफ को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोट लग गई थी. इसके बाद वह टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे. वह न्यूजीलैंड सीरीज में भी नहीं खेले रहे हैं. पीसीबी ने कहा है कि शाहिद अफरीदी की अध्यक्षता वाली अंतरिम चयन समिति ने राउफ को बुलाया है और पीसीबी की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उनकी उपलब्धता पर फैसला लेगी.

पीसीबी ने कहा, “अंतरिम चयन समिति और टीम मैनेजमेंट ने राउफ को बुलाया है और मेडिकल स्टाफ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनकी उपलब्धता पर फैसला लेगी.”

साल के पहले दिन मालामाल: अंबानी, टाटा, ICICI समेत इन शेयरों ने कराई जोरदार कमाई

साल के पहले दिन मालामाल: अंबानी, टाटा, ICICI समेत इन शेयरों ने कराई जोरदार कमाई

बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 327.05 अंकों की तेजी के साथ 61,167.79 अंकों पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 92 अंकों की तेजी के साथ 18,197.45 अंकों पर बंद हुआ.

Share Market News : साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में काफी पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिला है. रिलायंस, टाटा ग्रुप के शेयर्स और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से सेंसेक्स (Sensex) करीब सवा 300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) में भी 92 अंकों की तेजी देखने को मिली. दिसंबर के मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़ें भी 26 महीने के बाद सबसे बेहतरीन देखने को मिले. इसका असर भी बाजार में देखने को मिला. इसी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को साल के पहले दिन 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.
शेयर बाजार में तेजी

शेयर बाजार में आज पॉजिटिव शुरूआत हुई. आईएमएफ चीफ ​क्रिस्टीलीना के मंदी के बयान का असर भी शेयर बाजार पर असर देखने को नहीं मिला. ऑटो सेल्स के पॉजिटिव आंकड़ें आने और प्राइवेंट के बैंकों के शेयरों में तेजी आने की वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 327.05 अंकों की तेजी के साथ 61,167.79 अंकों पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 92 अंकों की तेजी के साथ 18,197.45 अंकों पर बंद हुआ. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 18,215.15 अंकों पर भी गया था.
इन शेयरों ने निवेशकों की कराई कमाई

30 शेयरों वाले बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला शेयर टाटा स्टील रहा है, जिसमें करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली. टाटा मोटर्स के शेयर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1.35 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. वहीं देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयरों में 1.06 फीसदी की तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी इजाफा देखने को मिला.

निवेशकों ने कमाए 1.60 लाख करोड़ रुपये

वहीं दूसरी ओर साल के पहले दिन निवेशकों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ. निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है. 30 दिसंबर को बीएसई का मार्केट कैप 2,82,38,247.93 करोड़ रुपये था जो आज 2 जनवरी 2023 को बढ़कर 2,83,98,982.94 करोड़ रुपये हो गया है. इसका मतलब है कि पहले दिन बीएसई के मार्केट कैप में 1,60,735.01 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. यही निवेशकों की कमाई है.

देश के बाद विदेशों में भी महकेगी टाटा के चाय की खुशबू, ऐसे लहराएंगे परचम

देश के बाद विदेशों में भी महकेगी टाटा के चाय की खुशबू, ऐसे लहराएंगे परचम

Joekels Tea Packers Company में टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी 51.7% से बढ़कर 75% हो गई है. कंपनी ने यह खरीदारी जॉइंट वेंचर में अपने पार्टनर्स के जरिए खरीदी है. यह सौदा करीब 43.65 करोड़ रुपये में हुआ है.

Tata Group : अब टाटा ग्रुप ने अपना रुख विदेशों की ओर कर लिया है उसने अपना टेटली चाय का कारोबार विदेश में तेजी के साथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. टाटा ग्रुप का कहना है कि टाटा के चाय की खुशबू अब विदेशों में भी महकेगी और विदेशों में भी अपना परचम लहराएंगे. इसके लिए कंपनी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में एक कंपनी में 23.3 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही कंपनी में टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी 51.7% से बढ़कर 75% हो गई है. कंपनी ने यह खरीदारी जॉइंट वेंचर में अपने पार्टनर्स के जरिए खरीदी है. यह सौदा करीब 43.65 करोड़ रुपये में हुआ है. कंपनी में बाकी 25 फीसदी हिस्सेदारी जॉइंट वेंचर पार्टनर्स के पास है.
बता दें कि चाय बनाने वाली टाटा ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने अपनी स्टेप डाउन सहयोगी कंपनी टाटा कंज्यूमर यूके ग्रुप (Tata Consumer Products UK Group) के जरिए दक्षिण अफ्रीका की कंपनी Joekels Tea Packers में 23.3 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है.
मुकेश अंबानी ने इस कारोबार में रखा कदम

रतन टाटा ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए जहां विदेशों की ओर रुख किया है तो वहीं एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) में हाल ही में सभी बड़ी कंपनियों ने अपना विस्तार किया है. देश के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) और टाटा ग्रुप (Tata Group) पहले से ही इस सेक्टर में हैं. हाल में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भी चाय कारोबार में अपना कदम रखा है. उन्होंने इंडिपेंडेस (Independence) नाम से अपना ब्रांड लॉन्च किया है. अभी इसे अहमदाबाद में शुरू किया गया है लेकिन बाद में इसका पूरे देश में विस्तार किया जाएगा.

बता दें कि अडानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) है. जिसका पिछले साल आईपीओ आया था. अंबानी और अडानी ने ही हाल के दिनों में एफएमसीजी सेक्टर में कई ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है. बता दें कि पिछले फाइनेंशियल ईयर (FY22) में ऑपरेशन से प्राप्त रिकॉर्ड रेवेन्यू (Revenue From Operations) के दम पर अडानी विल्मर ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को पीछे छोड़ दिया है और भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी (Biggest FMCG Company) बन गई है. अडानी विल्मर का रेवेन्यू (Adani Wilmar Revenue) वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर 46.2 फीसदी बढ़ा है.

जानिे कब हुई थी टेटली की एंट्री?

Joekels के जरिए टाटा की टेटली ने दक्षिण अफ्रीका में साल 2017 में कदम रखा था और छह महीने में ही उसकी ग्रीन टी लोकल मार्केट में छा गई थी. Joekels के पास दक्षिण अफ्रीका का प्रमुख किड्स टी ब्रांड Tea4Kidz है. कंपनी के पास सात जाने माने ब्रांड हैं. उसका Laager Rooibos दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Rooibos ब्रांड है. यह रेड टी या रेडबुश टी होती है.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिर्डी में किए दर्शन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिर्डी में किए दर्शन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नव वर्ष के पहले दिन महाराष्ट्र के शिर्डी स्थित श्रद्धा स्थल साईं बाबा मंदिर में सपरिवार दर्शन लाभ प्राप्त किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साईं बाबा से मध्यप्रदेश की जनता सहित सभी की खुशहाली, आनंद, सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।

मुख्यमंत्री को शदाणी दरबार की ओर से नववर्ष पर भेंट किया गया सरोपा

मुख्यमंत्री को शदाणी दरबार की ओर से नववर्ष पर भेंट किया गया सरोपा

मुख्यमंत्री को शदाणी दरबार की ओर से

 शदाणी दरबार रायपुर के प्रमुख संत श्री युधिष्ठिर लाल जी

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में शदाणी दरबार रायपुर के प्रमुख संत श्री युधिष्ठिर लाल जी के नेतृत्व में आए शदाणी दरबार के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को शदाणी दरबार की ओर से सरोपा भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ क्षेत्र के कैलेंडर का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने शदाणी दरबार के श्रद्धालुओं को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री भरत बजाज, श्री ललित जयसिंह, श्री अशोक ननवानी, श्री सतीश चुगानी, श्री नंदलाल साहित्य, श्री उदय शदाणी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पर्यावरण बचाओ-जीवन बढ़ाओ अभियान चलाने वाले शिक्षक श्री शंकर निराला ने किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पर्यावरण बचाओ-जीवन बढ़ाओ अभियान चलाने वाले शिक्षक श्री शंकर निराला ने किया पौध-रोपण

पिथोदिया, अशोक और गुलमोहर के पौधे रोपे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में पिथोदिया, अशोक और गुलमोहर के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सिवनी में “पर्यावरण बचाओ-जीवन बढ़ाओ” अभियान चलाने वाले शिक्षक श्री शंकर निराला तथा उनके साथियों ने पौध-रोपण किया। सिवनी से आई सुश्री नंदिनी उईके, सुमन, गीतेश्वरी, ऋचा और सीमा ने भी पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ डॉ. सौरभ जैन ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। श्री अक्षत जैन और श्री विनय शर्मा साथ थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री विक्रांत सिंह ने अपने पुत्र श्री पृथ्वीराज सिंह के प्रथम जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालक पृथ्वीराज को दुलार करते हुए परिवार को जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ दी। पौध-रोपण में श्री सचिन साहनी, सुश्री पूजा साहनी एवं श्री जितेन्द्र वर्मा साथ थे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल और संसदीय कार्य मंत्री श्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित हैं।

 हम सब मिल कर आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाएंगे – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएँ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिर्डी प्रवास के दौरान सोशल मीडिया पर प्रदेशवासियों के लिए जारी संदेश में कहा कि यही कामना है कि नव वर्ष आप सबके जीवन में रिद्धि-सिद्धी लाये, आपके घर-आँगन खुशियों से भर जाएँ। आप केवल अपने लिए ही नहीं, अपने प्रदेश, देश और समाज के लिए भी हैं। अपने प्रचंड कर्मयोगी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आत्म-निर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। वे अपने संकल्प की सिद्धी में दिन-रात जुटे हैं। आत्म निर्भर भारत के निर्माण के लिए हमें भी आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाना है। इसके लिए मैं दिन और रात अपनी संपूर्ण क्षमता झोंक कर काम करूँगा। लेकिन मैं नहीं हम मिल कर आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाएंगे। मेरी आपसे अपील है, जो भी काम आप कर रहे हैं वो केवल अपने लिए नहीं अपने प्रदेश के लिए भी करें। पूरी मेहनत, ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा से ही आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनेगा। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए अपने को झोंक दें और पूरी क्षमता से काम करें। इससे हमारा देश, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के अनुरूप बन सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिर्डी में रोपा आम का पौधा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सहपरिवार शिर्डी में दर्शन किये और आम का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री ने नव वर्ष पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी और पौध-रोपण की अपील की।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के कैलेंडर का किया विमोचन

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के कैलेंडर का किया विमोचन

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन केमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने भेंट कर मुख्यमंत्री को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयां दी। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संचालनालयीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ श्री राम सागर कौशले और छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के सदस्य सर्वश्री चन्द्रशेखर तिवारी, सतीष मिश्रा तथा पंकज पांडेय भी मौजूद थे।

CG News: आरक्षण पर कांग्रेस की जन अधिकार महारैली को 70 समाजों ने दिया समर्थन

CG News: आरक्षण पर कांग्रेस की जन अधिकार महारैली को 70 समाजों ने दिया समर्थन

सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भतपहरी ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि उनका समाज महारैली में शामिल नहीं होगा।
आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने से नाराज प्रदेश कांग्रेस की तीन जनवरी को निकाली जाने वाली जन अधिकार महारैली को प्रदेश के 70 समाज प्रमुखों ने समर्थन दिया है। कांग्रेस ने इस विषय पर चर्चा करने के लिए शनिवार को प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में समाज प्रमुखों को आमंत्रित किया थ्ाा। सभी से अलग-अलग चर्चा की। कई समाज प्रमुखों ने टेलीफोनिक चर्चा कर महारैली में शामिल होने की सहमति दी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समाज प्रमुखों के मिले समर्थन पर उत्साह जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में साइंस कालेज मैदान से यह महारैली निकाली जाएगी। इसमें प्रदेश के 307 विकासखंड और 90 विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक जुटेंगे। मरकाम के मुताबिक समाज प्रमुखों का कहना है कि आरक्षण संशोधन विधेयक पर तत्काल हस्ताक्षर होना चाहिए। इससे सभी का अहित हो रहा है। मरकाम ने कहा कि इस महारैली के जरिए भाजपा के आरक्षण विरोधी चरित्र को भी उजागर किया जाएगा।
सतनामी समाज ने किया किनारा
इधर, सतनामी समाज (अनुसूचित जाति) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भतपहरी ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि उनका समाज महारैली में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने संशोधन विधेयक में एससी वर्ग का आरक्षण 13 प्रतिशत कर दिया है, जबकि हाईकोर्ट ने 50 प्रतिशत वाली सीलिंग में भी एससी के 16 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखा था।

रोजगार लेने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें : राजस्व मंत्री श्री राजपूत

राहतगढ़ में विशाल रोजगार मेला संपन्न

परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने युवाओं का आहवान किया है कि वे रोजगार लेने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बने। गुरूवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में विशाल रोजगार मेला का शुभारंभ कर संबोधित कर रहे थे। श्री राजपूत ने कहा कि सभी युवा अपनी योग्यता को पहचाने एवं चुनौतियों का सामना करते हुए स्व-रोजगार प्रारंभ करें, जिससे कि वे रोजगार के साथ स्व-रोजगार देने वाले भी बन सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 3 लाख से अधिक भर्तियाँ की जा रही हैं।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक लाख सरकारी नौकरियों के माध्यम से रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कंपनी, रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो, इसकी विशेष व्यवस्था करें। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आईटीआई वाले व्यक्तियों को पहली प्राथमिकता दें और उनको रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आज का नौजवान बहुत ही स्वाभिमानी है और अपने स्वाभिमान के हिसाब से कार्य करता है। सभी नौजवान अपनी उपयोगिता को पहचाने एवं आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार स्टार्टअप योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से अनेक योजनाएँ प्रारंभ कर रोजगार देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केसली विकासखंड के एक युवा ने बड़ी नौकरी छोड़कर प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत स्व-रोजगार के तहत खेती का कार्य प्रारंभ किया और आज वह अपना नाम पूरे देश में रोशन कर रहा है।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है, जिसके ग्रामीण युवक-युवती पढ़े-लिखे हैं, उनको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया है, आगे भी इसी प्रकार के रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने भाग्य की लकीरें खुद तैयार करें और आगे बढ़े। मध्यप्रदेश शासन आपके साथ है। मंत्री श्री राजपूत ने चयनित युवाओं को जॉइनिंग लेटर प्रदान किए एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं। अपना कैरियर बनाने के लिए संघर्ष करें, सफलता आपके कदम चूमेगी। संघर्ष ही आपको नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा। कोई भी काम छोटा नहीं होता है, हर काम को ईमानदारी से करें।

सीएम बघेल बोले- राहुल को 2024 में पीएम पद का उम्‍मीदवार बनाना चाहिए, कमलनाथ के बयान का किया समर्थन

सीएम बघेल बोले- राहुल को 2024 में पीएम पद का उम्‍मीदवार बनाना चाहिए, कमलनाथ के बयान का किया समर्थनमुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार वाले बयान का समर्थन किया है।
Rahul Gandhi PM Candidate News: छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कमलनाथ के राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार वाले बयान का समर्थन किया है। मीडिया से बातचीत में सीएम बघेल ने कहा, उनकी पार्टी की तरफ से अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनाया जाना चाहिए और नेतत्‍व में चुनाव लड़ा जाना चाहिए। मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा, मैं कोई अधिकत व्‍यक्ति नहीं हूं कि मैं घोषित कर दूं। लेकिन कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के नाते आप पूछेंगे तो हां, राहुल गांधी जी को 2024 में प्रधानमंत्री पद के रूप में लाना चाहिए, उनके नेतत्‍व में चुनाव लड़ना चाहिए। हमें जीत हासिल होगी। हाल के दिनों में यह पहली बार है जब कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी की नाम की खुलकर पैरवी की है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने नये साल पर भोपाल वासियों को दी नई सौगात

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने नये साल पर भोपाल वासियों को दी नई सौगात

सुभाष नगर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बिस्तरीय बहुमंजिला सिविल अस्पताल
मंत्री श्री सारंग ने सुभाष नगर में किया स्थल का निरीक्षण

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग की पहल पर नये साल में शहरवासियों को एक और सिविल अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है। नरेला विधानसभा के सुभाष नगर में 10 करोड़ रूपये की लागत से 100 बिस्तरीय बहुमंजिला सिविल अस्पताल बनने जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को सुभाष नगर में जोन 12 कार्यालय के समीप चिन्हिंत सिविल अस्पताल की भूमि का निरीक्षण किया।

मंत्री श्री सारंग ने मीडिया से संवाद करते हुए बताया कि राज्य सरकार निरंतर स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर कार्य कर रही है। नरेला विधानसभा में करोंद एवं अशोका गार्डन क्षेत्र में अस्पतालों की सौगात क्षेत्रवासियों को मिली है। एक एकड़ की भूमि पर बनने जा रहे 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल के प्रथम चरण में लगभग एक माह के भीतर ही 20 बिस्तरों के साथ अस्पताल का संचालन पूर्व निर्मित भवनों से किया जायेगा। इस सिविल अस्पताल के निर्माण के पूर्ण होने में लगभग 1 वर्ष का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि सुभाष नगर में 10 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रहे सिविल अस्पताल से नरेला विधानसभा सहित आसपास के नागिरकों को अब भर्ती सहित उपचार की अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। इस 100 बिस्तरीय अस्पताल में सभी प्रकार की आधुनिकतम जाँचों की सुविधा के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था होगी।

नरेला विधानसभा में योजनाबद्ध तरीके से हो रहे विकास कार्य- मंत्री श्री सारंग

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में हर स्तर पर मूलभूत सुविधाओं की वृद्धि के लिये योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किये जा रहे हैं। हर घर नर्मदा जल, पक्की सड़कों के जाल के साथ ही नरेला विधानसभा का खुद का ड्रेनेज सिस्टम है। क्षेत्र में 7 फ्लाईओवर की सौगात मिली है। वहीं क्षेत्र में महापूरूषों के जीवन पर आधारित थीम पार्कों की श्रृंखला की शुरूआत की गई है। नरेला विधानसभा एकमात्र ऐसी विधानसभा है, जहाँ 2 सीएम राइज़ स्कूल हैं।

Bilaspur News: कांग्रेसियों ने किया जनसंपर्क, पूर्व मंत्री पर विकास न कराने का लगाया आरोप

Bilaspur News: कांग्रेसियों ने किया जनसंपर्क, पूर्व मंत्री पर विकास न कराने का लगाया आरोप

वार्ड क्रमांक 16 कुदुदंड में अब चुनावी माहौल गरमाने लगा है। शनिवार को कांग्रेसी दिग्गजों ने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली।

वार्ड क्रमांक 16 कुदुदंड में अब चुनावी माहौल गरमाने लगा है। शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसी दिग्गजों ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ रैली निकाली। इसके जरिए मोहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान शहर विकास को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को आड़े हाथों लिया। दिग्गजों ने कहा कि 15 वर्ष तक तक सत्ता के गलियारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद भी शहर विकास की ओर ध्यान नहीं दिया। अब जबकि एक साल बाद विधानसभा चुनाव होना है। वे वार्ड-वार्ड घूमकर विकास खोजो अभियान चला रहे हैं। पूर्व मंत्री के अभियान को कांगे्रसी दिग्गजों ने राजनीतिक नौटंकी करार दिया।शनिवार को दोपहर 12 बजे कार्यकर्ता और दिग्गज शेफर स्कूल परिसर में एकजुट हुए। यहां से रैली की शक्ल में वार्ड क्रमांक 16, विष्णु नगर में जनसंपर्क किया। रैली शेफर स्कूल से प्रारंभ होकर कुदुदंड की ढलान वाली गली से होते हुए मिलन चौक, चांदनी चौक, यादव मोहल्ला, पानी टंकी, आफिसर्स कालोनी में जनसंपर्क किया। इस दौरान शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अपने मंत्रित्व काल मे शहर को विकास से 15 वर्षो तक दूर रखा। पूर्व मंत्री चाहते तो बिलासपुर का चहुमुंखी विकास कर सकते थे। 15 वर्षो तक विकास के नाम पर टेम्स नदी, मच्छर मुक्त -धूल मुक्त शहर बनाने का सागबाग दिखाते रहे। सीवरेज जैसी योजनाओं से जनता त्राहि-त्राहि करने लगी। लोग सीवरेज के गड्ढों में गिर कर हाथ-पैर तोड़वाते रहे।

विधानसभा चुनाव को एक वर्ष शेष है तो पूर्व मंत्री शहर में विकास ढूंढने निकल रहे हैं यह हास्यास्पद है। विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि वार्ड 16 में विकास की अपार संभावनाएं हैं। पर पूर्व वार्ड प्रतिनिधियों ने इस ओर समुचित प्रयास नहीं किया। जबकि वार्ड 16 का भगौलिक वातावरण क्षेत्रवार अलग-अलग है। कहीं पर उच्च शिखर है तो कहीं पर मैदानी या गहराई लिए हुए है। इसलिए एक प्लानिंग के तहत वार्ड विकास करना जरूरी है। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनते ही शहर को सबसे बड़ी सौगात दी। अरपा नदी पर दो बैराज और दोनों ओर सड़के बनाकर दी है। इसका लाभ कुदुदंड के निवासियों को होगा। नदी के किनारे सब्जी भाजी लगाकर जीवन-यापन करते हैं पर उन्हें पानी नहीं मिल पाता था। सड़क बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और व्यापार बढ़ेगा।

10 कंपनियों में से 8 को हुआ 1.35 लाख करोड़ रुपये का फायदा, किसे हुआ कितना फायदा

10 कंपनियों में से 8 को हुआ 1.35 लाख करोड़ रुपये का फायदा, किसे हुआ कितना फायदा

दलाल स्ट्रीट के निवेशक पिछले साल 16.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक के धनी हुए. पिछले साल बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 16,38,036.38 करोड़ रुपये बढ़कर 2,82,38,247.93 करोड़ रुपये हो गया.

साल 2022 के आखिरी हफ्ते में देश की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. 8 कंपनियों में Reliance Industries और Adani Enterprises से ज्यादा फायदा SBI को हुआ है. हिंदुस्तान यूनिलीवर और एयरटेल के मार्केट कैप (Airtel Market Cap) में गिरावट देखने को मिली है. वैसे साल के आखिरी वीक में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) में 995.45 अंक या 1.66 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं देश की सबसे बड़ी कंप​नी रिलायंस बनी हुई है. टीसीएस भले ही देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हो, लेकिन देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के रूप से उसे कोई भी हिला नहीं पाया है. आइए आपको भी बताते हैं कि ​आखिर किस कंपनी को कितना फायदा हुआ है.

किस ​कंपनी को हुआ कितना फायदाभारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 35,029.1 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,257.19 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 31,568.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,23,979.45 करोड़ रुपये हो गया.
अडानी एंटरप्राइजेज की वैल्यूएशन 24,898.33 करोड़ रुपये बढ़कर 4,39,966.33 करोड़ रुपये हो गई.
एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 16,535.08 करोड़ रुपये बढ़कर 9,07,505.41 करोड़ रुपये हो गया.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप 11,690.67 करोड़ रुपये बढ़कर 11,92,576.32 करोड़ रुपये हो गया.
ICICI बैंक 8,221.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,21,588.34 करोड़ रुपये हो गया.
इंफोसिस का मूल्यांकन 4,692.01 करोड़ रुपये बढ़कर 6,34,873.16 करोड़ रुपये हो गया.
एचडीएफसी का मूल्यांकन 3,158.85 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,437.47 करोड़ रुपये हो गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,121.05 करोड़ रुपये घटकर 6,01,436.62 करोड़ रुपये पर आ गया.
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 890.49 करोड़ रुपये घटकर 4,48,977.72 करोड़ रुपये रह गया.
टॉप 10 कंपनियों के एमकैप में कुल कितना हुआ इजाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान फर्म रही, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अदानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा. दलाल स्ट्रीट के निवेशक पिछले साल 16.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक के धनी हुए. पिछले साल बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 16,38,036.38 करोड़ रुपये बढ़कर 2,82,38,247.93 करोड़ रुपये हो गया.

Petrol Rate Today : नए साल पर आम लोगों को राहत, 225 दिन के बाद बदले फ्यूल के दाम?

Petrol Rate Today : नए साल पर आम लोगों को राहत, 225 दिन के बाद बदले फ्यूल के दाम?
Petrol Diesel Rate Today : 22 मई 2022 को आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला था. इस बात को 225 दिन हो चुके हैं.

इंटरनेशनल मार्केट में बीते दो हफ्तों में कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price in International Market) में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. उसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate Today) में राहत देखने को मिल रही है. राहत की बात इसलिए हैं क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से अगर फ्यूल को सस्ता नहीं किया है तो इजाफा भी नहीं किया है. देश में लगातार 225 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. जानकारों की मानें आने वाले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है.

225 दिन से नहीं हुआ बदलाव

1 जनवरी, 2023 को, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. पिछले साढ़े 7 महीनों से फ्यूल के दाम में कोई बदलाव देखने को ​नहीं मिला है. 21 मई, 2022 को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने पूरे देश में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया था. उसके बाद से क्रूड ऑयल के दाम में भी काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है. बेंगलुरु में, यह एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.94 रुपये और डीजल के लिए 87.89 रुपये है.
इस तरह से तय होती है पेट्रोल और डीजल की कीमत

हर दिन छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव प्रभावी हो जाता है. गैसोलीन और डीजल की लागत में वैट, माल ढुलाई लागत, स्थानीय कर आदि जैसे कंपोनेंट भी जोड़े जाते हैं. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड विदेशी मुद्रा दरों और अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों के अनुसार रोज फ्यूल के दाम में बदलाव करते हैं.

पाकिस्तान नाजुक दौर से गुजर रहा है, अर्थव्यवस्था और आतंकवाद बड़ी चुनौती- सेना प्रमुख मुनीर

पाकिस्तान नाजुक दौर से गुजर रहा है, अर्थव्यवस्था और आतंकवाद बड़ी चुनौती- सेना प्रमुख मुनीर

कराची की पाकिस्तान नौसेना अकादमी में 118वीं मिडशिपमेन और 26वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन की कमीशनिंग परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं की ओर राष्ट्रीय आम सहमति बनाने की आवश्यकता है.


जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैय्यद आसिम मुनीर ने शनिवार को कहा कि मुल्क एक नाजुक दौर से गुजर रहा है और उन्होंने सभी पक्षकारों से आतंकवाद तथा अर्थव्यवस्था की दोहरी समस्याओं से निपटने के लिए हाथ मिलाने का अनुरोध किया. कराची की पाकिस्तान नौसेना अकादमी में 118वीं मिडशिपमेन और 26वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन की कमीशनिंग परेड को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं की ओर राष्ट्रीय आम सहमति बनाने की आवश्यकता है.

सेना ने एक बयान में कहा, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है और अर्थव्यवस्था तथा आतंकवाद की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें सभी पक्षकारों को राष्ट्रीय आम सहमति बनाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि समुद्री क्षेत्र लगातार बदल रहा है, मुख्य रूप से तकनीकी प्रगति के कारण. केवल वही नौसेनाएं प्रबल और प्रभावी साबित होंगी जो व्यावसायिकता और युद्ध के मॉडर्न ट्रेंड के साथ दिखाई देगी. जनरल सैय्यद आसिम मुनीर ने न केवल पाकिस्तानी कैडेटों बल्कि मित्र देशों के कैडेटों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पाकिस्तान नौसेना अकादमी की सराहना की.

जनरल मुनीर ने युवा अधिकारियों को भविष्य के नेताओं के रूप में अपने आचरण, चरित्र, पेशेवर कौशल और दूरदर्शिता का नेतृत्व करने की सलाह दी. उन्होंने ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने और पाकिस्तान की समुद्री सीमाओं के संरक्षक बनने के लिए कमीशन अवधि की भी बधाई दी.

पाकिस्तान में सेना ने 4 आतंकी मार गिराए

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सेना के अभियान के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े चार आतंकवादी मारे गए. उत्तरी वजीरिस्तान से सटे बानू जिले के जानीखेल क्षेत्र में सैन्य अभियान चलाया गया था. उससे पहले वहां आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने एक बयान में कहा, तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को चुनौती दी जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इसके परिणामस्वरूप चार आतंकवादी मारे गए.

पहली बार क्रेमलिन छोड़ आर्मी हेडक्वार्टर से नए साल का संदेश, क्या दिखाना चाहते हैं पुतिन?

पहली बार क्रेमलिन छोड़ आर्मी हेडक्वार्टर से नए साल का संदेश, क्या दिखाना चाहते हैं पुतिन?

व्लादिमीर पुतिन के नए साल के भाषण के बाद जेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति अपने सैनिकों के पीछे छिपे हुए हैं, उनका नेतृत्व नहीं कर रहे थे. नए साल की पूर्व संध्या में पूरे यूक्रेन में घातक रूसी हवाई हमले हुए.

आज से नए साल का आगाज हो गया. एक साल में काफी कुछ बदल जाता है लेकिन नहीं बदला तो रूस-यूक्रेन का हाल. एक साल होने को आ रहा है लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच युद्ध शांत होने के कोई आसार नहीं दिख रहे. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूसियों से कहा है कि उनका नेता उनके देश को नष्ट कर रहा है. वहीं नए साल के मौके पर पुतिन ने सैनिकों के साथ एक आर्मी हेडक्वार्टर से वीडियो संबोधन दिया जिसे शनिवार को सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित किया गया. इससे पहले वो हमेशा क्रेमलिन से संबोधन देते रहे हैं.

क्रेमलिन छोड़कर आर्मी हेडक्वार्टर से नए साल का भाषण देने के पीछे दो कारण सामने आ रहे हैं. पहला कारण वो अपनी सेना का मनोबल बढ़ाना चाहते हैं. दूसरा कारण ये वोलोडिमिर जेलेंस्की को साफ संदेश है कि वो युद्ध से पीछे नहीं हटेंगे. ये दुनिया जान चुकी है कि पुतिन पीछे नहीं हटेंगे इसका कारण हैं रूस की राजनीतिक स्थिति. रूस में पुतिन के विरोधी अब ज्यादा हावी होते जा रहे हैं. वो लोगों के बीच में जाकर ये बता रहे हैं कि पुतिन यूक्रेन से युद्ध नहीं जीत पा रहे हैं. पुतिन अगर पैर पीछे खींचते हैं कि विश्व में रूस की छवि का बंटाधार हो जाएगा. काफी हद तक हो ही गया है. क्योंकि एक छोटा सा देश रूस को जीतने नहीं दे रहा है.
जेलेंस्की का पुतिन पर पलटवार

व्लादिमीर पुतिन के नए साल के भाषण के बाद जेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति अपने सैनिकों के पीछे छिपे हुए हैं, उनका नेतृत्व नहीं कर रहे थे. नए साल की पूर्व संध्या में पूरे यूक्रेन में घातक रूसी हवाई हमले हुए. इस पर उन्होंने कहा कि यूक्रेनियन रूस को माफ नहीं करेंगे. हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. यूक्रेन के सशस्त्र बलों के प्रमुख वालेरी जालुजनी ने कहा कि वायु रक्षा ने 20 में से 12 रूसी क्रूज मिसाइलों को मार गिराया.
जेलेंस्की ने कहा- आपका नेता देश बर्बाद करना चाहता है

अपने टेलीग्राम चैनल पर एक संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि जिन लोगों ने शनिवार के हमलों को अंजाम दिया वे अमानवीय थे और वे हार जाएंगे. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका नेता आपको दिखाना चाहता है कि वह सामने से नेतृत्व कर रहा है और उसकी सेना उसके पीछे है. लेकिन वास्तव में वह छिपा हुआ है. वह (पुतिन) अपनी सेना, अपनी मिसाइलों, अपने आवासों और महलों की दीवारों के पीछे छिपे हैं.
यूक्रेन कभी माफ नहीं करेगा पुतिन- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि वह तुम्हारे (रूसी जनता) पीछे छिपा है और वह तुम्हारे देश और तुम्हारे भविष्य को जला रहा है. आतंक के लिए तुम्हें कोई माफ़ नहीं करेगा. दुनिया में कोई भी तुम्हें उसके लिए माफ नहीं करेगा. यूक्रेन माफ नहीं करेगा. रूसी नेता ने यूक्रेन में लड़ रहे अपने सैनिकों के पीछे लोगों को यह कहते हुए एकजुट करने की कोशिश की कि देश का भविष्य दांव पर है और रूस का सुरक्षित भविष्य केवल हम पर, हमारी ताकत और इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है.
रूस की मजबूरी

पुतिन ने कहा कि फिर अपनी यह दलील दोहरायी कि मॉस्को के पास रूस की सुरक्षा पर खतरे के कारण यूक्रेन में सेना भेजने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. पुतिन ने कहा, पश्चिमी देशों ने शांति के बारे में झूठ बोला लेकिन वह आक्रमण की तैयारी कर रहे थे और आज वह खुलकर यह स्वीकार करता है, अब शर्मिंदगी नहीं रही. वे रूस को कमजोर करने तथा बांटने के लिए यूक्रेन का निंदनीय ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने कभी किसी को यह करने नहीं दिया और करने देंगे भी नहीं.

रूस ने इस युद्ध को यह कहते हुए उचित ठहराया है कि यूक्रेन ने पूर्वी डोनबास क्षेत्र में रूस के समर्थकों का उत्पीड़न किया. हालांकि, यूक्रेन और पश्चिमी देश इन आरोपों को झूठा बताते हैं. रूसी राष्ट्रपति ने कहा, वर्षों तक पश्चिमी अभिजात वर्ग ने डोनबास में सबसे मुश्किल संघर्ष के समाधान समेत उनके शांतिपूर्ण इरादों को लेकर हमें पाखंडी तरीके से आश्वासन दिया.

नए साल पर रिलीज हुआ ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक, खौफनाक है रणबीर कपूर का ये अंदाज

नए साल पर रिलीज हुआ ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक, खौफनाक है रणबीर कपूर का ये अंदाज

Anilmal First Look Out: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने नए साल के मौके पर अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. मेकर्स ने एक्टर की अपकमिंग फिल्म एनिमल से उनाक फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है.


Anilmal First Look Out: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. एक्टर ने जबसे आलिया से शादी की है और ये कपल एक बेटी के माता-पिता बने है, तभी से फैंस को राहा की पहली झलक देखने का इंतजार है. इसी बीच रणबीर कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं. एक्टर ने नए साल के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है.

दरअसल फिल्म के मेकर्स ने रणबीर कपूर की पहली फिल्म से पहली झलक पेश कर दी है. साथ ही फर्स्ट लुक के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. नए साल के मौके पर रणबीर के फैंस के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नहीं है. शेयर किए गए पोस्टर में पहली बार रणबीर का ऐसा लुक देखने को मिल रहा है. एक्टर खतरनाक, खौफनाक और खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में रणबीर खून में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में एक हथौड़ी भी है, जो खून में लतपथ है. इसके अलावा अपने फुल स्वैग के साथ एक्टर सिगरेट जलाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

रणबीर का ये लुक साउथ की फिल्मों के एक्टर्स से काफी हद तक मिल रहा है. लेकिन उनका ये अंदाज देखकर फैंस काफी एक्साइटिड हो गए हैं. फिल्म को लेकर भी फैंस के बीच बज क्रिएट हो गया है. वहीं इस पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. एनिमल इस साल 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म रणबीर कपूर के साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

इस फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. एनिमल से मेकर्स के साथ-साथ रणबीर को भी काफी उम्मीदें हैं. नए साल के मौके पर एक्टर को उनके चाहनेवालों का काफी प्यार मिल रहा है. ऐसे में ये फिल्म उनके लिए कैसी साबित होती है ये आने वाला वक्त ही बताएगा.

Bigg Boss 16: शालीन और अर्चना हुए घरवालों के शिकार, कुछ ऐसा रहा कंटेस्टेंट्स का नया साल

Bigg Boss 16: शालीन और अर्चना हुए घरवालों के शिकार, कुछ ऐसा रहा कंटेस्टेंट्स का नया साल

Bigg Boss 16: नए साल की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस के घर के अंदर भी जमकर जश्न हो रहा है. लेकिन बिग बॉस के घर में कोई भी जश्न बिना टास्क के कैसे हो सकता है.

Bigg Boss 16: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. जहां सब नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं बिग बॉस के कंटेस्टेंट्ल अपने घर से दूर नया साल मना रहे हैं. एक तरफ जहां वीकेंड के वार पर सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. वहीं उनको खुश करने का भी पूरा इंतजाम किया. इस वीकेंड पर सलमान खान ने शालीन, अर्चना और गौतम को जमकर फटाकर लगाई. हालांकि उन्होंने हमेशा की तरह प्रियंका पर भी जमकर तंज कसे.

वहीं इस हफ्ते विकास शो से बाहर हो गए हैं. फैंस ये देखकर काफी हैरान थे कि विकास को शो से क्यों बाहर किया गया. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का ये भी मानना है कि विकास को शो से इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि वह प्रियंका को सपोर्ट कर रहे थे. अब प्रियंका के पास एक भी दोस्त नहीं बचा है. हर हफ्ते बिग बॉस और सलमान खान प्रियंका को फटकार लगाते हुए नजर आते हैं. वहीं नए साल के मौके पर शो में करण कुंद्रा और जन्नत जुबैर शो में पहुंचे थे.

जहां करण ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया. उन्होंने कहा कि जिसे आप 2023 में नहीं देखना चाहते हैं उसकी तस्वीर उठाकर भट्टी में डालना है. ऐसे में एक-एक करके कंटेस्टेंट्स आते हैं और अपने दुश्मन का नाम बताते हैं. ऐसे में ज्यादातर सभी कंटेस्टेंट्स अर्चना और शालीन का नाम ही लेते हैं. सभी इन दोनों कंटेस्टेंट की तस्वीरों को फाड़कर भट्टी में आग के हवाले कर देते हैं. इसके अलावा शो के सेट पर काफी हंसी-मजाक भी देखने को मिला.

घर के अंदर खुद सलमान खान और धर्मेंद्र भी पहुंचे. जहां साजिद खान ने उनकी फिल्मों से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सभी घरवालों को सुनाए. साथ ही दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपनी फिल्मों से जुड़ी कुछ यादें शेयर की. साजिद और अब्दू ने उनकी फिल्मों के कुछ डायलॉग्स भी सभी को सुनाए.

रमीज राजा को मिली थी मौत की धमकी, जान बचाने के लिए खरीदी 1.65 करोड़ की कार

रमीज राजा को मिली थी मौत की धमकी, जान बचाने के लिए खरीदी 1.65 करोड़ की कार

रमीज राजा को हटाकर नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का नया चेयरमैन बनाया है और तब से राजा लगातार पीसीबी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. उन्होंने अब एक और खुलासा किया है.


रमीज राजा को पीसीबी चेयरमैन पद से हटा दिय़ा गया था.

पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा को जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन पद से हटाया गया है तब से वह लगातार नए-नए खुलासे कर रहे हैं.रमीज राजा ने अब एक और खुलासा किया है. रमीज राजा ने कहा है कि जब वह पीसीबी में थे तो उन्हें जान से मारने तक की धमकियां मिली थीं और तब से वह बुलेट प्रूफ कार का इस्तेमाल कर रहे थे.

पाकिस्तानी सरकार ने राजा को पीसीबी के चेयरमैन पद से हटा दिया था और उनकी जगह नजम सेठी को नया चेयरमैन बनाया था. सेठी ने पद संभालते हुए कई बदलाव किए थे जिनमें से एक था मोहम्मद वसीम की अध्यक्षता वाली चयन समिति को हटाना और शाहिद अफरीदी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चयन समिति का गठन करना.
जान बचाने के लिए खरीदी करोड़ों की कार

रमीज राजा जब पीसीबी के चेयरमैन थे तब उन्होंने 1.65 करोड़ की कार खरीदी थी. जब उनसे इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने समा टीवी से बात करते हुए कहा, “वो कार पीसीबी के पास है. मैंने इसे नहीं खरीदा. मेरे बाद जो आए हैं वो भी इसका उपयोग कर सकते हैं. मुझे जान से मारने की धमकियां मिली थीं. जब तक आपको जान से मारने की धमकियां न मिलें तब तक आप बुलेट प्रूफ कार नहीं खरीद सकते. इसलिए मैंने ये कार खरीदी.”

उन्होंने कहा, “मैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर सकता. लेकिन ये मार्च-2022 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीरीज के दौरान हुआ था. डीआईजी साबह मेरे घर आए थे और इसकी तफ्सील से रिपोर्ट बनी थी.”
पीसीबी ने भी दी धमकी

पीसीबी से जाने के बाद रमीज राजा लगातार अपनी बात रख रहे हैं और बोल रहे हैं. इस बीच उन्होंने पीसीबी को लेकर कई तरह के खुलासे किए और बोर्ड को निशाने पर भी लिया. राजा ने कहा था कि उन्हें बोर्ड ऑफिस से सामान भी नहीं उठाने दिया गया था. इसके बाद पीसीबी ने रमीज राजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी. राजा के कई फैसलों को नजम सेठी ने पलटा है.

ऋषभ पंत से मिलकर DDCA के अधिकारी ने कही बड़ी बात, बोले- कोई न जाए उनके पास

ऋषभ पंत शुक्रवार को एक्सीडेंट के बाद से देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. डीडीसीए की एक टीम शनिवार को ही देहरादून पहुंची थी


ऋषभ पंत का शुक्रवार को कार एक्सीडेंट हुआ (File Pic)

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए नए साल की शुरुआत दर्दनाक रही. शुक्रवार को पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. उनकी जान पर तो खतरा नहीं था लेकिन उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं हैं. फैंस और साथी खिलाड़ी उनके लिए दुआ कर रहे हैं. अब तक केवल नीतीश राणा ही पंत से मिलने पहुंचे हैं. हालांकि अब इस बात की उम्मीद कम है कि कोई और पंत से मिलने देहरादून जाएगा.

पंत को लगी चोट के बाद डीडीसीए की टीम शनिवार को देहरादून पहुंची थी. डायरेक्टर ने पंत से मुलाकात की और हाल चाल जाना. उन्होंने बताया कि पंत को चोटें आई हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. इसके साथ ही उन्होंने पंत से मिलने के इच्छुक लोगों के लिए भी अहम हिदायत दी है कि इस समय कोई ऐसा न करें.
पंत से न मिले कोई VIP

डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने कहा कि पंत को इनफेक्शन का खतरा है ऐसे में लोगों को उनसे नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘जो लोगो पंत से मिलना चाहते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. पंत को इनफेक्शन का खतरा है. कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं होना चाहिए. ऋषभ को इससे खतरा हो सकता है.’ शनिवार को एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर पंत से मिलने पहुंचे थे. वहीं इसके बाद शाम के समय नीतीश राणा भी पंत का हाल-चाल लेने अस्पताल गए थे. अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने कहा, पंत की स्थिति ठीक है. हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले. आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें.

फिलहाल देहरादून में ही रहेंगे ऋषभ पंत

श्याम शर्मा ने पंत से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, यहां चिकित्सकों द्वारा पंत की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. बीसीसीआई भी उनके संपर्क में है, उनकी हालत पर ताजा जानकारी ले रहा है. फिलहाल उन्हें यहीं रखा जाएगा. एक सवाल के जवाब में श्याम शर्मा ने कहा कि पंत ने उन्हें बताया कि अंधेरा था और दुर्घटना उस समय हुई जब वह एक गड्ढे को पार करने की कोशिश कर रहे थे

‘2023 में हर शहर में खुलेंगी मोहब्बत की दुकानें’, नए साल पर राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

‘2023 में हर शहर में खुलेंगी मोहब्बत की दुकानें’, नए साल पर राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

नए साल के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा,नए साल की सुबह, नई ऊर्जा के साथ हमारे जीवन में नई खुशियां, लक्ष्य, प्रेरणा और बड़ी उपलब्धियां लेकर आए

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने ने ट्विटर पर अपनी भारत यात्रा से जुड़ी एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- उम्मीद है कि 2023 में, हर गली, हर गांव, हर शहर में एक मोहब्बत की दुकान … आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.’बता दें कि पिछले साल सितंबर माह में कन्याकुमार से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस महीने जम्मू कश्मीर में खत्म होगी.

कई राज्यो से होते हुए यह यात्रा दिल्ली पहुंची और अब यूपी होते हुए आगे बढ़ेगी.वह इस यात्रा के जरिए देश को एकजुट करने, साम्प्रदायिकता-नफरत को खत्म करने का संदेश भी दे रहे हैं.शनिवार को, राहुल गांधी ने एक पत्रकार को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के शीर्ष नेताओं अखिलेश यादव और मायावती के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की बात कही थी.

अखिलेश जी और मायावती जी नफरत नहीं चाहते- राहुल

उन्होंने कहा, “नफरत और प्यार बिल्कुल विपरीत हैं…लेकिन बहुत से लोग प्यार फैलाना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि अखिलेश जी और मायावती जी नफरत नहीं चाहते. ” यूपी में विपक्षी नेताओं की ताकत का प्रदर्शन अगले चुनावी सीजन से पहले एक बढ़ावा होता.
‘2024 में राहुल होंगे पीएम पद का चेहरा’

आपकों बता दें अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा था. “राहुल गांधी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि देश के लोगों के लिए करते हैं जो किसी को भी सत्ता में बिठाते हैं.” उन्होंने ये भी कहा था 2024 में राहुल गांधी पीएम पद का चेहरा होंगे.

PM मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी नए साल की बधाई

नए साल के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा,नए साल की सुबह, नई ऊर्जा के साथ हमारे जीवन में नई खुशियां, लक्ष्य, प्रेरणा और बड़ी उपलब्धियां लेकर आए. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘आपका 2023 शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो. सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले.

हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, महिला कोच ने की थी उत्पीड़न की शिकायत

हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, महिला कोच ने की थी उत्पीड़न की शिकायत
जूनियर महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में IPC की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हरियाणा के खेल मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी संदीप सिंह पर एक महिला कोच ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.महिला कोच ने चंडीगढ़ के एसपी से मुलाकात कर खेलमंत्री के खिलाफ शिकायत दी थी. मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आपकों बात दें नए साल की पूर्व संध्या पर जूनियर महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में IPC की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आपकों बता दें महिला ने 2016 में रियो ओलिंपिक में हिस्सा लिया था. महिला की सिंतबर 2022 में खेल विभाग में जूनियर कोच के तौर पर भर्ती हुई थी. पीड़ता नेअपनी शिकायत में बताया है कि संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर उसको संदेश भेजकर डॉक्यूमेंट के बहाने से अपने घर में बुलाया. जब महिला उनसे मिलने पहुंची तो वो उसके साथ ऑफिस में बैठने नहीं चाहते थे, क्योंकि वहां कैमरे लगे हुए हैं. उसके बाद उसे केबिन ले गए. वहां मंत्री ने महिला से कहा तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हे खुश रखूंगा.
खेल मंत्री पर कोच से बदतमीजी के आरोप

इस दौरान खेल मंत्री ने कोच के साथ बदतमीजी की. यही नहीं मंत्री ने महिला से कई खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने इनको ऊपर लेवल तक पहुंचाया है.महिला कोच ने मंत्री संदीप पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री संदीप सिंह ने उससे छेड़छाड़ की. इस दौरान महिला कोच की टी-शर्ट फट गई. किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर बाहर गई.

मंत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया

यही नहीं महिला ने मंत्री पर भी ये आरोप लगाया मैंने उनकी बात नहीं मानी तो मेरी ट्रांसफर कर दी. मेरी ट्रेंनिग तक रोक दी गई. मैंने घटना की शिकायत के लिए डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज हर स्तर पर प्रयास किया, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई.महिला ने कहा कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. आरोपों पर सफाई देते खेल मंत्री ने महिला कोच के आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा ये महिला की साजिश वो मुझे झूठे आरोप में फंसा रही है.

साहित्य समाज का दर्पण होता है : राज्यपाल श्री पटेल

राज्यपाल श्री पटेल दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय के रजत जयन्ती के समापन समारोह में हुए शामिल

  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है, साहित्य सामाजिक-राजनैतिक परिवर्तनों को प्रतिबिंबित करता है। साहित्यकार अपने जीवन में जहाँ साहित्य की सेवा में लगा रहता हैं वहीं, संग्रहालय साहित्यकारों की स्मृति को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रेरणा स्रोत होता है।

राज्यपाल श्री पटेल आज दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय के रजत जयन्ती के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि महावीर प्रसाद द्विवेदी, रामनरेश त्रिपाठी, राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त और ऐसे अनगिनत साहित्यकारों को पढ़कर हम बड़े हुए हैं, जिन्होंने हिन्दी को अपनी कृतियों से समृद्ध किया है। साहित्यकारों की पाण्डुलिपियाँ और धरोहर को सहेजने का प्रशंसनीय कार्य इस संग्रहालय में किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जब भी हम अपने चिर-परिचित लेखकों, कवियों की हस्तलिपि को देखते हैं तो हमारा मन आनंदित हो जाता है।

समारोह में संग्रहालय के निदेशक श्री राजुरकर राज, अध्यक्ष रामराव वामनकर एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता तिवारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।